इन्दौर(Indore News 🙂 थाना बाणगंगा इन्दौर के क्षेत्र में दिनांक(Date)24व25 अक्टुबर 2021 की दरम्यानी रात्री(night) में नरवल चौराहा, सांवेर रोड़ पर फरियादी विजय कुमार आहुजा पिता देवकुमार आहुजा उम्र 33 साल निवासी 80ए, पार्श्वनाथ नगर, इन्दौर की किराना दुकान न्यु रितेश किराना स्टोर्स का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों के द्वारा किराना सामान चोरी किया गया । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बाणगंगा पर अज्ञात चोरो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1539/2021 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
शहर में चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने एवं चोरों की धरपकड़ कर चोरी गयी मशरुका की बरामदगी हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर(शहर) मनीष कपूरिया द्वारा टीम का गठन कर लगातार पतारसी हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर(पूर्व) आशुतोष बागरी, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय झोन-3 शशीकांत कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक महोदय परदेशीपुरा निहित उपाध्याय के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा इन्दौर निरीक्षक राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में किराना दुकान में हुई उक्त चोरी की पतारसी हेतु पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया था । पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल किराना दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटैज को चैक किया गया ।
दुकान पर लगे कैमरें की फुटैज में तीन अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर सामान चोरी करते हुए दिखाई दिये एवं चोरी का सामान ऑटो रिक्शा में भरकर ले जाते दिखाई दिये । बाणगंगा पुलिस टीम के द्वारा उक्त ऑटो की तलाश की गई एवं आसूचना संकलन के आधार पर किराना दुकान में चोरी की घटना का 48 घण्टो में खुलासा करते हुए चोरी करने वाली 03 सदस्यीय गैंग को पकडा एवं गैंग के तीन आरोपी 01. पंकज पिता जगतसिंह नरवरिया उम्र 32 साल निवासी 32 पटेल बाग कालोनी इन्दौर, 02. मुकेश पिता रामेश्वर सोलंकी उम्र 27 साल निवासी मालवीय कालोनी, इन्दौर एवं 03. आकाश पिता राजू जादौन उम्र 32 साल निवासी छोटी शिवबाग कालोनी इन्दौर को गिरफ्तार किया ।
आरोपी से किराना दुकान से चुराया हुआ किराना सामान जप्त किया गया जिसमेः-
आरोपीयों से 15 लीटर माधुरी तेल के दो डिब्बे, 5 लीटर के किर्ती तेल के तीन डिब्बे, 5 लीटर के स्वादिष्ट तेल के तीन डिब्बे, 2 लीटर किर्ती तेल के पांच डिब्बे, 08 किलो काजू, 08 किलो बादाम, एवं अन्य खेरची सामान की तीन बोरियां कुल कीमती करीबन 25,000 रुपये जप्त किये गये ।
उक्त गैंग से अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ की गई जिसमें गैंग के द्वारा दिनांक 24.10.2021 को थाना क्षिप्रा के मांगलिया क्षेत्र में विनायक गारमेंट्स दुकान में कपड़ों की चोरी करना स्वीकार किया, जिसके संबंध में पुलिस थाना क्षिप्रा के द्वारा कार्यवाही की जा रही है । उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक राजेन्द्र सोनी, उनि स्वराज डाबी, सउनि सुरेश सिंह सेंगर, प्र.आर. 1691 राजीव यादव, आर. 3143 रविन्द्र रघुवंशी, आर. 1016 दीपक जाट, आर. 3144 राहुल भदौरिया का सराहनीय योगदान रहा ।