Indore News : शातिर चोरो पर पुलिस का एक्शन, मोटर साईकल की चोरी को देता था अंजाम

Suruchi
Updated on:

 इंदौर (Indore News):  पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र (Harinarayanchari Mishra) एवं पुलिस उप महानिरीक्षक (Deputy Inspector General of Police) इंदौर शहर मनीष कयूरिया द्वारा शहर में राहगीरो से चेन स्नेचिंग (लूट) की वारदातों पर अंकुश लगानें एवं इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर माल मश्रुका जप्त कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व आशुतोष बागरी एवं अति पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन -2  राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक खजराना जयंत राठौर के द्वारा थाना प्रभारी कनाड़िया जगदीश प्रसाद जमरे एवं उनकी टीम को अपने थाना क्षेत्र मे लूट करने एवं संपत्ति संबंधी अपराधियों की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियो की धरपकड करनें हेतु निर्देशित किया था।

इसी कडी में थाना कनाड़िया इंदौर द्वारा शहर में चैन स्नेचिंग करनें वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त निर्देशों पर कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना कनाडिया पुलिस टीम को दिनांक 31.10.2021 को मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हाल ही में थाना कनाडिया व अन्य थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति से मिलते हुलिए का व्यक्ति स्प्लेण्डर मोटर साईकल से हेलमेट लगाकर क्षेत्र में पुनः लूट करने के उद्देश्य से जी. आर. पी. रोड तरफ गया है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबीर द्वारा बताये एवं फुटेज में आये हुलियें के व्यक्ति को जी. आर. पी. रोड पर मोटर साईकल सहित पकड़ा गया।

ये भी पढ़ें – Indore: प्रशासन की संवेदनशील पहल, वृद्ध आवेदक को दिलाया उनके फ्लैट का कब्जा

पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ करने पर अपना नाम रमेश उर्फ बबलू पिता श्यामलाल पंवार जाति बंजारा उम्र 40 वर्ष निवासी बस स्टेण्ड के सामने सहा सेठ की कालोनी ग्राम झिरनिया तहसील व थाना झिरनिया जिला खरगोन (म.प्र.) हाल 30 , L – 3 , S – 3 सतीष राय का मकान स्कीम नं. 78 जिला इन्दौर (म.प्र.) होना बताया। आरोपी द्वारा थाना सनावद क्षेत्र से स्प्लेण्डर मोटर साईकल चोरी कर जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर बदलकर इन्दौर शहर के थाना कनाडिया, थाना एरोड्रम, थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया है।

आरोपी ने पूर्व में भी इन्दौर शहर की करीब एक दर्जन चोरी एवं लूट के अपराध विभिन्न थानो पर पंजीबद्ध होना स्वीकार किया तथा जुआ, सट्टा खेलने के लिये वारदात को अंजाम देना बताया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से कुल 05 सोने की चेन सहित घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल, हेलमेट, नम्बर प्लेट कुल कीमती करीब 5,00,000 / – रूपये की बरामद की गई हैं। उक्त कार्यवाही में थाना कनाडिया थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद जमरे, उ.नि. अविनाश नागर, स.उ.नि. नितिन कुमार भालेराव, आरक्षक नीरज गुर्जर, आरक्षक जंगजीत जाट, आरक्षक मनोज पटेल, आरक्षक अमित भदौरिया की प्रमुख भूमिका रही हैं।