नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि दीपावली के त्यौहार को देखते हुए विशेष सफाई अभियान की तैयारी की गई है। रात 3 बजे से शहर में सफाई का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर के मुख्य बाजारों में अलग से सफाई व्यवस्था की गई है और यहां कचरा गाड़ियां खड़ी की गई है जिसमें लोग अपने संस्थानों से निकला हुआ कचरा डाल सकेंगे। निगमायुक्त ने शहरवासियों से अपील की है कि वे देश के सबसे स्वच्छ शहर में रहते हैं इसलिए हम सभी की जवाबदारी है कि हमारे यहां से जो कचरा निकलता है हम खुद उसका निराकरण करें उसको साफ करें और अपने आसपास सफाई रखें।
ये भी पढ़ें – Indore: कोविड से अनाथ हुए बच्चों को मिली सौगातें, कलेक्टर ने बाटी खुशियां