Indore News: मंत्री सिलावट कर रहे लोगों से की कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

Share on:

इंदौर 07 जून, 2021: इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-01 एवं क्षेत्र क्रमांक-02 का निरीक्षण किया।

मंत्री सिलावट मल्हारगंज चौराहा, मारोठिया बाजार, एवं इतवारिया बाजार की सड़कों पर हाथ में माइक लेकर उतरे और लोगों को कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करने की समझाइश दी।

उन्होंने आमजनों से अनुरोध किया कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और कोविड वैक्सीनेशन अवश्य कराएं। मंत्री श्री सिलावट ने स्वयं दुकानों के आगे सोशल डिस्टेंसिंग हेतु गोल घेरे भी बनाये।

उन्होंने दुकानदारों एवं ग्राहकों को बताया कि कोरोना से बचाव के लिये दो गज की दूरी बनाये रखना आवश्यक है। उन्होंने भ्रमण के दौरान बिना मास्क के सब्जी बेच रहे व्यक्ति को स्वयं अपने हाथों से मास्क पहनाया और समझाइश दी की बिना मास्क के घर से बाहर न निकले अन्यथा प्रशासनिक अमले द्वारा सख्त कार्रवाई की जायेगी।

मंत्री सिलावट ने आमजनों को मास्क एवं सेनेटाईजर का वितरण भी किया। उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये मंत्री सिलावट द्वारा नियमित रूप से लोगों को कोरोना अनुकूल व्यवहार अपनाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।