Indore News : राष्ट्रीय ध्वज “तिरंगे” की कहानी सुन, स्कूल के बच्चे देश भक्ति की भावना से हुए ओतप्रोत

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 14, 2022

इंदौर(Indore News): आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हैं। इसी के तहत स्कूली बच्चों को हमारे देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं हमारे देश की आन बान और शान तिरंगे के बारे में जानकारी देने तथा बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है l


Indore News : राष्ट्रीय ध्वज "तिरंगे" की कहानी सुन, स्कूल के बच्चे देश भक्ति की भावना से हुए ओतप्रोत

इसी कड़ी में आज दि 13.01.2022 को एसपीसी योजना के अंतर्गत चयनित स्कूल पिपल्याहना शासकीय विद्यालय मे अमृतमहोत्सव के अंतर्गत तिरंगा अभियान मे हमारे देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की विस्तृत कहानी, एसपीसी की नोडल अधिकारी व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय मनीषा पाठक सोनी की विशेष उपस्थिति में, रिटायर्ड डीएसपी रवि अतरौलिया द्वारा एसपीसी केडेट्स व स्कूली बच्चों को बताई गई |

इस दौरान बच्चों ने बड़े उत्साह से उक्त जानकारी को बड़ी ही रुचि लेकर समझा, और पूरे जोश के साथ देशभक्ति की भावना से सभी ने मिलकर कहा कि हम ऐसा काम करेंगे कि यह तिरंगा ऊंचा और ऊंचा ही लहराता रहे। इस दौरान बच्चों ने अपनी जिज्ञासाएं भी व्यक्त की, जिनका निवारण अधिकारियों ने बड़े ही सहज भाव से किया गया l

इस अवसर पर एडिशनल डीसीपी हेड क्वार्टर सोनी ने उक्त तिरंगा अभियान के तहत रवि अतरौलिया जी द्वारा की जा रही कार्यवाही की प्रशंसा की गई। साथ ही बच्चों से कहा कि आप लोग इस देश का भविष्य है तो आप सभी पूरा मन लगाकर पढ़ें और भविष्य में अपने लक्ष्य की और आगे बढ़ते हुए इस देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर उन्होंने पिपलियाहाना स्कूल में एसपीसी योजना के तहत की जा रही एक्टिविटी की प्रशंसा करते हुए, इसमें अच्छा काम करने वाले स्टाफ को बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

उक्त कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य ज्योति जैन, एसपीसी की नोडल शिक्षिका सीमा सोमानी, एसपीसी प्रशिक्षक निरीक्षक राधा जामोद, उपनिरीक्षक शिवम ठक्कर, सहायक उपनिरीक्षक गयेंद्र यादव व स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित रहे। इस दौरान समाज सेवी  सुरभि मिनोचा चौधरी ने बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी और उन्हें चॉक लेट का वितरण भी किया, वहीं कार्यक्रम का संचालन संध्या यादव द्वारा किया गया।