Indore News : इंदौर पुलिस द्वारा महिला व बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस व सामाजिक संस्थाओं द्वारा समय-समय पर अभियान चलाकर, स्कूल/कॉलेज व बस्तियों आदि में बच्चों व महिलाओं के बीच पहुंच, उन्हें पम्पलेट्स, पर्चो व विभिन्न माध्यमों से अपराधों की रोकथाम आदि के संबंध में लगातार जागरूक किया जा रहा है।
ये भी पढ़े: Indore News: इंदौर पुलिस को बड़ी राहत, धोखाधड़ी के अपराध में फरार भू-माफिया गिरफ्तार
इसी अनुक्रम में कल दिनांक 28.09.21 को पुलिस थाना तुकोगंज की कार्यवाहक प्रधान आरक्षक मालती 783 द्वारा थाना तुकोगंज क्षेत्र में 56 दुकान पर खिलौने बेचने वाली बालिकाओं को गुड टच और बैड टच के बारे में तथा महिला संबंधित अपराध के बारे में जानकारी दी गई। साथ पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 181, 100 112 के बारे में बताया और संबंध में जागरूकता हेतु बनाए गए पंपलेट वितरण कर उन्हें जागरूक किया गया।
हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews