Indore News: इंदौर आयुक्त की अनुठी पहल पर वेक्सीनेशन के लिए आगे आया किन्नर समाज

Share on:

इन्दौर:आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताय कि शासन के निर्देशानुसार ऐसे वर्ग जो लगातार लोगो के सम्पर्क में आते है प्राथमिकता से वेक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है उसी क्रम में आज आयुक्त पाल के निर्देश पर निगम द्वारा अनुठी पहल करते हुए किन्नर समाज के प्रमुखों से एनजीओं बेसिक के गोपाल जगताप द्वारा सम्पर्क किया गया तथा वेक्सीनेशन के लिए चर्चा की गई जिस पर वेक्सीनेशन के लिये यह वर्ग द्वारा सहमति देते हुए सहर्ष तैयार हो गए जिस पर उक्त वर्ग के निवास नंदलालपुरा में वेक्सीन का मेगा केम्प लगाकर निगम द्वारा थर्ड जेण्डर (किन्नर समाज) के वर्ग को वेक्सीनेशन हेतु नंदलालपुरा स्थित निवास पर वेक्सीनेशन केम्प में लगभग 86 थर्ड जेण्डरो को हाथो-हाथ रजिस्टेªेशन किया जाकर वेक्सीनेशन किया गया। उक्त वर्ग को वेक्सीनेशन लगाने वाला संभवतः देश में पहला शहर इन्दौर होगा। इस अवसर पर उक्त वर्ग सबसे अधिक आयु लगभग 71 वर्ष की दुर्गा माॅ, 65 वर्ष की सपना माॅ द्वारा भी वेक्सीन लगाया गया।

इस अवसर पर उक्त वर्ग के प्रतिनिधियों द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई कि कोरोना से मुक्ति के लिए सभी लोग वेक्सीन लगवाये। सरकार द्वारा यह सभी की सुरक्षा व स्वस्थ्य रहने हेतु प्रयास किया जा रहा है। इससे कोई भ्रम नही पाले व इन्दौर को स्वस्थ्य रखने के लिये सभी समाजजन से अपील की है कि, वेक्सीन जरुर लगवाये।

निगम द्वारा उक्त वर्ग के प्रतिनिधियों का वेक्सीन कराने पर इनके द्वारा आयुक्त पाल के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर जिला टीकाकरण अधिकारी द्वितीय डाॅ. तरुण गुप्ता, उपायुक्त एस.के. सिन्हा, जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र गेरोठिया, बेसिक के गोपाल जगताप, सुपरवाईजर गौरव गोवते नर्स स्टाफ आदि उपस्थित थें।