Indore News: बड़े हादसे के शिकार से बची इंदौर-दौंड स्पेशल ट्रैन, पटरी से उतरे दो डब्बे!

Mohit
Published:

आज यानी सोमवार की सुबह इंदौर-दौंड स्पेशल ट्रेन बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई है. दरअसल, सुबह करीब सात बजे यह ट्रैन पटरी से उतर गई. लेकिन ट्रैन की रफ़्तार धीमी होने की वजह से किसी भी यात्री को कोई चोंट नहीं लगी. जानकारी के अनुसार, घटना के समय ट्रैन लोनावाला स्टेशन पर पहुंच रही थी.

वहीं, इस दौरान ट्रैन के पिछले दो डब्बे पटरी से उतार गए थे. कुछ समय के लिए यात्रियों में हड़कंप मच गया और सभी ट्रेन से उतर गए.आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। रेलवे रिलीफ वैन मौके पर पहुंच गई। लोनावाला में अन्य लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही जारी है। क्षतिग्रस्त पटरी को ठीक करने की कोशिश हो रही है। नीचे देखिए फोटो वीडियो