Indore News : रियल स्टेट व्यवसाय से जुड़े कई समूहों पर आयकर विभाग की रेड, इंदौर में सुबह से मचा हड़कंप

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: December 13, 2022

इंदौर में मंगलवार की सुबह रियल स्टेट बिजनेस से जुड़े कई लोगों के लिए मशक्कत भरी रही शहर में संलग्न विभाग (IT) ने रीयल स्टेट बिजनेस से जुड़े कई लोगो पर कार्रवाई की है। आईटी ने सत्यसाईं स्मारकों पर स्थित वास्तविक राज्य स्केअर्थ समूह पर सबसे पहले कार्रवाई की। टीम ने इसके अलावा ग्रुप के डायरेक्टर सागर चावला, निम्मी चावला, गोविंद चावला और नीरज सचदेव के घर और ऑफिस पर भी कार्यवाही की। स्काय लक्जरिया, स्काय पैलेस में भी कार्रवाई की जा रही है। स्केअर्थ ग्रुप इंदौर में 10 से 12 जगहों पर कार्यवाही जारी हैं। गौरतलब है कि, पुराने दिनों में दस्तावेजों के विभाग ने शहर के बड़े फर्नीचर व्यवसायी महिदपुरवाला के इंदौर और भोपाल के बारे में भी कार्रवाई की थी।

खबर पर अपडेट जारी