Indore News: मंत्री सिलावट की रंग लाई मेहनत, बरदरी औद्योगिक क्षेत्र को मिली सौगात

Akanksha
Published on:

इंदौर 23 नवम्बर, 2021
इंदौर के औद्योगिक क्षेत्र बरदरी को जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के प्रयासों से बड़ी सौगात मिली है। इस क्षेत्र को अब सतत तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये शहरी फीडर से जोड़ दिया गया है। पूर्व में इस क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र के फीडर से विद्युत आपूर्ति हो रही थी। ग्रामीण क्षेत्र के फीडर से विद्युत आपूर्ति होने से यहां स्थित कारखानों को अनेक कठिनाईयों का सामना करना पढ़ता था। शहरी फीडर से जोड़ने से अब विद्युत आपूर्ति संबंधि कठिनाईयां समाप्त हो गई है।

ALSO READ: कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित

यह व्यवस्था होने से औद्योगिक क्षेत्र बरदरी में स्थित लगभग 60 कारखानों को सीधा लाभ मिलेगा। उक्त व्यवस्था होने से क्षेत्र के कारखानों के संचालको में हर्ष व्याप्त है। लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष श्री शिवनारायण शर्मा ने बताया कि यह इस क्षेत्र के लिये बड़ी उपलब्धि है। कारखाना संचालकों ने मंत्री जी से प्रयासों की सराहना की और उनके प्रति आभार माना है। उन्होंने बताया कि गत दिनों लव कुश चौराहे के सौन्दर्यीकरण के भूमिपूजन कार्यक्रम में मंत्री जी को क्षेत्र की इस समस्या से अवगत कराया गया था। इतनी जल्दी समस्या हल जो जायेगी उम्मीद नहीं थी।

बरदरी औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष श्री विजय कासट तथा श्री प्रतीक प्रवीण यादव और संस्थान 420 के संचालक श्री रूपेश प्रकाश सिंघल ने कहा कि लंबे समय से चली आ रही समस्या समाप्त हो गई है। क्षेत्र के कारखाना संचालकों ने इसके लिये श्री सिलावट के साथ ही ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर, सांसद श्री शंकर लालवानी, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा का भी आभार माना है।