Indore News: अवैध रूप से संचालित 36 होटलों पर निगम का एक्शन, थमाया गया नोटिस

Pinal Patidar
Published on:
indore news

Indore News: नगर निगम (Municipal Corporation) ने 36 होटलों को नोटिस जारी किया है। दरअसल, महालक्ष्मी नगर, चिकित्सक नगर और स्कीम नंबर 94 ईबी सेक्टर में आवासीय प्लाटों पर नगर निगम से आवासीय नक्शे पर बने भवनों में अवैध रूप से संचालित की जा रही थी।

हालांकि काफी समय पहले से ही इस क्षेत्र के रहवासियों ने क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया और नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल को शिकायत दर्ज करवाई थी। रहवासियों का कहना था कि रहवासी क्षेत्रों में संचालित इन होटलों के कारण उनको काफी परेशानी हो रही है जिसके चलते उनका जीना दूभर हो रहा है।

Also Read – MP News: बसंत पंचमी पर भोजशाला में पहुंचे धार कलेक्टर, परिवार के साथ लाइन में लगकर किए दर्शन

जानकारी के लिए बता दें ऐसा भी बताया जा रहा है कि ना तो इन होटलों में किसी तरह की पार्किंग की जगह है और ना ही एमओएस छोड़ा गया है। जिसके चलते होटलों में आने और ठहरने वाले आसपास के रहवासियों के घरों के सामने गाड़ियों को पार्क करते हैं।

वहीं नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने विधायक महेंद्र हार्डिया के साथ पिछले दिनों क्षेत्र का दौरा भी किया था। इस दौरान भी रहवासियों ने इसी तरह की शिकायत की थी। इसके अलावा उन्होंने अवैध गतिविधियां संचालित होने की भी शिकायत दर्ज करवाई थी। हालांकि फिर नगर निगम ने चिकित्सक नगर की 5 होटलों पर एक साथ बुलडोजर चलाया था।

Also Read – जब महाप्राण निराला ने हिन्दू राष्ट्रवादी शक्ति को संगठित होने का आह्वान किया..