Indore News : इंदौर में फिर तेज हुई कोरोना की रफ़्तार, 24 घंटे में दर्ज हुए इतने मामले

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: January 3, 2022
corona cases

Indore News : नए साल की शुरुआत ने ही लोगों को कोरोना ने डरा दिया है. दरअसल, 2 जनवरी के दिन ही कोरोना के इंदौर में काफी ज्यादा मरीज देखने को मिले है. जिस वजह से प्रशासन की चिंता और ज्यादा बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटों में इंदौर में कोरोना के 110 नए मरीज सामने आए है. इन सभी लोगों का इलाज करवाया जा रहा है. वहीं, 1 जनवरी को कोरोना के 80 मामले दर्ज किए गए थे.

बता दे, अब तक इलाज करवा रहे लोगों की संख्या 400 के पार पहुंच गई है. इससे पहले सिर्फ एक दो संक्रमित मिल रहे थे लेकिन इलाज करवाने वालों की संख्या काफी ज्यादा हो गई थी. रोजाना अच्छी संख्या में संक्रमित पाए जा रहे हैं. ऐसे में अब प्रशासन को भी कोरोना की तीसरी लहर की चिंता सता रही है.

Indore News : इंदौर में फिर तेज हुई कोरोना की रफ़्तार, 24 घंटे में दर्ज हुए इतने मामले

जानकारी के मुताबिक, इंदौर में 1 जनवरी के दिन 6850 सैंपलों की जांच की गई जिसमें से करीब 80 लोग संक्रमित पाए गए. वहीं 1 जनवरी के दिन ही 14 मरीजों ने कोरोना को हराया. ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि दूसरी लहर के चलते हुई इंदौर की स्थिति को ध्यान में रखा जाए और कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जाए.

Indore News : इंदौर में फिर तेज हुई कोरोना की रफ़्तार, 24 घंटे में दर्ज हुए इतने मामले