Indore News: आगामी पंचायत चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस की बैठक 16 दिसंबर को आयोजित

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 15, 2021

इंदौर: जिला काँग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दिनांक 16 दिसम्बर की जिला काँग्रेस प्रभारी विधायक श्री रवि जोशी जी के मुख्य आतिथ्य में एक आवश्यक बैठक गाँधी भवन इंदौर में समन्वय समिति की सुबह 11 बजे रखी गई है।।

जिला काँग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव ने बताया हमने इंदौर जिले में 17 जिला पंचायत वार्डों के प्रत्येक वार्ड में उसी वार्ड के वरिष्ठ नेताओं की एक समन्वय समिति बना दी गई है। जिसका काम वार्ड के अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद सदस्य, सरपंच की समन्वय का काम कर विजय होने वाले उम्मीदवारों की सूची बनाकर जिला कांग्रेस कमेटी 18 दिसम्बर तक आवश्यक रूप से सौपेंगी।।।

जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा बनाई गई वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श कर जिला चयन स्तरीय समिति बना दी गई है
जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सदस्यों द्वारा काँग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की घोषणा करेंगी।।।
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रत्येक विधानसभा में जिला काँग्रेस ने कांग्रेस प्रत्याशी यो के फार्म भरने में मदद करने के लिए प्रत्येक विधानसभा में 2 एडवोकेट नियुक्त किये है।।।

पूर्व में महू विधानसभा की मीटिंग आयोजित कर समन्वय का काम कर चुके हैं जो की पूरा हो चुका है।।।
आज देपालपुर विधानसभा की मीटिंग विशाल पटेल जी की उपस्थिति में आज देपालपुर वेयर हाउस पर 10:00 बजे मीटिंग रखी गई है मीटिंग के तत्पश्चात देपालपुर कै अलग-अलग वार्डो की मीटिंग कर समन्वय का काम किया जाएगा।।।

साँवेर में दिनांक 16 दिसम्बर को विधानसभा की मीटिंग हेतु समन्वय हेतु 12:00 बजे रखी गई है।।।
कल सांवेर विधानसभा मैं प्रत्येक वार्ड में जाकर सदाशिव यादव एवं प्रेमचंद गुड्डू जी ने सांवेर के प्रत्येक वार्डों में जाकर वह सभी वरिष्ठ नेताओं की मीटिंग कर समन्वय स्थापित किया गया,
राऊ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले वार्डों में भी समन्वय का काम पूरा हो चुका है।।।
जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव ने कहा कि ग्रामीण जनता भाजपा की नीतियों से परेशान है,ग्रामीण जनता काँग्रेस पर आशा भारी नजरो से देख रही है,और कांग्रेस पार्टी इस चुनाव मेंअच्छा प्रदर्शन उनकी आशाओं पर खरी उतरेंगी।।।