Indore News : आयुक्त ने सड़को का किया निरिक्षण, पेचवर्क कार्य करने के दिए निर्देश

Share on:

इन्दौर(Indore News): आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा वर्षाकाल के दौरान शहर के विभिन्न मार्गो पर सडके क्षतिग्रस्त हुई है, इन सडको का अभियान चलाकर दीपावली के पूर्व मेटल पेचवर्क कार्य करने के निर्देश को दिये गये। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि शहर के मुख्य मार्ग रिंग रोड, बीआरटीएस, वीआयपी रूट आदि मुख्य मार्गो पर मेटल पेचवर्क का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करे तथा झोन क्षेत्रो में रोस्टर बनाकर कार्य को दीपावली के पूर्व शहर के समस्त भागो में सडको के पेचवर्क का कार्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करे। इसके लिये दो शिफट में प्रातःकाल व दोपहर पश्चात तथा व्यवस्तम मार्गो पर यातायात में बाधा ना आए इसलिये रात्रिकालीन पेचवर्क करने का अभियान चलाया जावे।

इसी क्रम में आज आयुक्त पाल द्वारा आयटी चौराहे के आगे रिंग रोड पर किये जा रहे मेटल पेचवर्क कार्य का निरीक्षण भी किया गया तथा निरीक्षण के दौरान पेचवर्क का कार्य करने के पूर्व रोड की पुरी धुल जेट प्रेशर मशीन के माध्यम से साफ कार्य तथा कार्य गुणवत्तापूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जावे। इसके साथ ही आयुक्त  पाल द्वारा रिंग रोड, राजीव गांधी प्रतिमा से निपानिया चौराहे तक किये जा रहे सडक पेचवर्क कार्य का निरीक्षण भी किया गया।

निगम द्वारा रिंग रोड पेज पर निरीक्षण के दौरान रिंग रोड के ग्रीन बेल्ट में अटाला सामान बंद गाड़ियां और अन्य सामान रखा हुआ पाया गया जिससे ग्रीनरी खत्म हो रही थी, इस पर आयुक्त द्वारा अपर आयुक्त  देवेंद्र सिंह को ग्रीन बेल्ट से सभी प्रकार के अवैध अतिक्रमण एवं अवैध रूप से रखी गई सामग्री को हटाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त  देवेंद्र सिंह, सिटी इंजीनियर अशोक राठौर, कार्यपालन यंत्री  लक्ष्मीकांत वाजपेई, जोनल अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह ने बताया कि आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में जनकार्य विभाग की 12 टीम शहर में विभिन्न स्थानो पर मेटल पेचवर्क का कार्य कर रही है, जिसके अंतर्गत 4 टीम द्वारा रिंग रोड, 2 टीम बीआरटीएस तथा 1-1 टीम झोन 17, 10, 15, 03, 06 व 14 के विभिन्न स्थानों पर पेचवर्क का कार्य कर रही है, इसके अतिरिक्त 3 टीम द्वारा शहर के व्यवस्तम मार्गो पर रात्रिकालीन पेचवर्क का कार्य किया जा रहा है।

झोन के अंतर्गत झ़ोन 8 निपानिया चौराहे से मुंबई हॉस्पिटल, खजराना से बंगाली चौराहा, राजीव गांधी प्रतिमा, खातिपुरा मेनरोड, हवा बंगला से केट रोड तक, झ़ोन 7 विजय नगर चौराहा आसपास के क्षेत्र में, झ़ोन 14 विदुर नगर मेन रोड फूटी कोठी चौराहा एवं आसपास के संपर्क रोड, झ़ोन 15 पुराना आरटीओ मार्ग एवं चंदन नगर चौराहा वे संपर्क रोड, झ़ोन 17 आईटीआई चौराहे से पटेल मार्केट तक, झ़ोन 03 डीआरपी लाइन चौराहे से मरीमाता चौराहे तक एवं तिलक पथ, आदर्श नगर, मौलिक नगर, छोटा बांगड़दा हमाल कॉलोनी, बमोरी सयाजी के पास सर्विस रोड, नौलखा चौराहा से पेट्रोल पंप रिलायंस फ्रेश, चितवत, मूसाखेड़ी चौराहा से कृष्णपूरी कालोनी में मेटल पैच वर्क का कार्य किया जा चुका है। इसके साथ ही निगम द्वारा शहर की अन्य सड़कों पर भी मेटल पैच वर्क का कार्य किया जाएगा।