Indore News : सेंट्रल जीएसटी की टीम ने इंदौर के दो कारोबारी समूहों पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि सेंट्रल जीएसटी टीम को इन पर चोरी की आशंका थी। जिसके चलते ये छापे मारी की गई है। दोनों समूह रेडिमेड गारमेंट इंडस्ट्री से जुड़े है। जानकारी के मुताबिक, तिलकपथ के पास जीएच एंड कम्पनी और शिव विलास पैलेस स्थित सनराइज एजेंसी दोनों टीम की जांच के दायरे में है।
ये जांच बीते दिन शुरू हुई है जो अब तक जारी है। इस मामले को लेकर सीजीएसटी की प्रिवेंटिव विंग जांच में जुटी हुई है। बड़ी बात ये है कि ये दोनों रेडिमेड गारमेंट्स उद्योग को सबसे बड़े आढ़तियों के रूप में जाना जाता है। दरअसल, ये समूह करीब 200 गारमेंट फैक्ट्रियों का माल खरीद कर इसे प्रमुख रूप से दक्षिण भारत के शहरों में भेजते है।
ऐसे में ये समूह बिना बिल और कच्ची पर्चियों से कारोबार करने के साथ कम मूल्य दिखाकर कर और जीएसटी चोरी करने के चलते जीएसटी टीम के हाथे लगे हुए है। जानकारी के अनुसार, अब तक विभाग को करीब डेढ़ करोड़ रुपए की चोरी के सबूत मिल चुके हैं। दरअसल, टीम द्वारा आज बड़े पैमाने पर पर्चियां और डायरियां बरामद की गई है। बड़ी बात ये है कि इसमें लेनदेन का हिसाब और ब्यौरा शामिल है। अभी अनुमान लगाया जा रहा है कि कर चोरी का आंकड़ा और बढ़ सकता है।