Indore News : इंदौर के देश में पांचवी बार स्वच्छता में प्रथम स्थान आने पर बीते दिन देर रात तक जश्न का माहौल रहा। कल रात जब इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ,संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा कलेक्टर मनीष सिंह निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखिलेश उपाध्याय और सफाई मित्र इंदिरा बाई स्वच्छता की ट्रॉफी लेकर इंदौर पहुंचे तो एयरपोर्ट पर सफाई कर्मियों इंदौर के नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
एयरपोर्ट से लेकर राजबाड़ा तक जगह जगह स्वागत मंच लगाकर लोगों ने स्वच्छता की ट्रॉफी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कोरोना काल के बाद पहला मौका है जब इंदौर में इस तरह का जश्न मनाया गया। राजबाड़ा पर इस मौके पर जमकर आतिशबाजी की गई। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने इस ट्रॉफी को इंदौर की जनता और सफाई मित्रों को समर्पित किया।
Must read : Numerology : ये है आपका लकी नंबर और शुभ रंग, जानिए कैसा रहेगा दिन
सांसद लालवानी ने कहा कि इस पुरस्कार को वे इंदौर की जनता को समर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जी ने पुरस्कार देते वक्त कहा कि इंदौर को पहली बार पुरस्कार मिलना बड़ी बात है उससे भी बड़ी बात है कि 5 बार लगातार इंदौर को पुरस्कार मिलना। दूसरे शहरों को इंदौर से प्रेरणा लेना चाहिए। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि 2015-16 में स्वच्छता के जो प्रयास शुरू हुए थे आज बहुत अच्छा स्वरूप ले लिया है।
जिस प्रकार स्वच्छता में इंदौर आगे बढ़ रहा है उससे आने वाले 10 -15 सालों में यहां का विकास ऐसा होगा कि देश के टॉप शहरों में इंदौर की गिनती होगी। नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि इंदौर ने चार बार का अपना इतिहास बरकरार रखा है यह खुशी की बात है। आज का आवार्ड इंदौर के लोगों और सफाई मित्रों को समर्पित है।