Indore News: मेहमानों की पाबंदी हटने से बाजारों में ग्रोथ का बूस्टर 

Raj
Published on:

इंदौर: वैवाहिक कार्यक्रमों से मेहमानों की पाबंदी हटने के बाद अब बाजारों में ग्रोथ का बूस्टर डोज दिखाई दे रहा है। हालांकि बसंत पंचमी पर पाबंदी हटने का पहला दिन था लेकिन आगामी दिनों में बाजारों में निश्चित ही ओर अधिक ग्रोथ देखने को मिलेगा। व्यापारियों का कहना है कि  दो सालों से उनका व्यापार धंधा मंदा है क्योंकि क्योंकि कोरोना के कारण कभी लॉकडाउन तो कभी मेहमानों की संख्या को सीमित कर दिया गया था, इसलिए इसका असर व्यापार पर भी पड़ा। चाहे आभूषणों का व्यापार हो या फिर चाहे कपड़ा या फिर चाहे धर्मशाला, गार्डन या फिर कैटरिंग का ही व्यापार क्यों न हो, इन सभी के व्यापारियों को अच्छा खासा नुकसान उठाना पड़ा था लेकिन अब शिवराज सरकार द्वारा लिए गए फैसले से इन व्यापारियों के चेहरे पर चमक आ गई है। इधर बसंत पंचमी का अबूझ मुर्हूत भले ही बीत गया हो लेकिन आगामी दिनों में मांगलिक कार्यों के कई शुभ मुर्हूत ज्योतिषियों द्वारा बताए गए है। जिनके घरों में वैवाहिक कार्यक्रम होना है उनके द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है तथा धर्मशाला, गार्डन, बैंड बाजे आदि को भी बुक कराने का
हर व्यापार में उछाल आएगा

व्यापारियों का कहना है कि शादियों में मेहमानों की संख्या संबधी प्रतिबंध हटने के बाद हर तरह के व्यापार में उछाल आने की पूरी संभावना है। गार्डन, धर्मशाला, बैंड, ढोल कैटरिंग, आभूषण, कपड़े, सिलाई आदि के व्यापार चमकेंगे तथा बीते दो वर्षों में हुए नुकसान की पूर्ति होने की भी संभावना से व्यापारियों ने इनकार नहीं किया है।

सबसे अधिक शुभ लग्न मई महीने में 19 दिन

पंचांग के अनुसार इस साल  आठ माह तक शहनाईयों की गूंज के बीच नए जोड़े शादी के परिण्य सूत्र में बंधेंगे। इस साल लग्न वाला माह फरवरी, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, नवंबर और दिसंबर है। इसमें सबसे अधिक शुभ लग्न मई महीने में 19 दिन है। जबकि, सबसे कम लग्न नवंबर माह में महज पांच दिन है। इसी तरह फरवरी व अप्रैल में 11-11 दिन, जून में 17 दिन, जुलाई में नौ दिन व दिसंबर में 10 दिन शुभ लग्न है।

कब कितने मुर्हूत

फरवरी – 6, 9, 10, 11, 12, 16, 17, 18, 19

अप्रैल – 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 27, 28

मई -2, 3, 4, 9 , 10, 11, 12, 13, 14, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 24, 25, 26, 31

जून – 1, 5, 6,7, 8  9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 21, 22, 23
जुलाई – 2 , 3  , 9, 10

नवंबर – 24, 25, 26, 27, 28

दिसंबर – 2 , 3,  4,  9, 13, 14, 15, 16