इंदौर: राजबाड़ा के आस-पास सड़क कारोबार करने वाले कुछ निश्चित लोगों का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। दरअसल, कुछ लोग सड़क ठिये 400 रूपेय प्रतिदिन और नगर निगम को 50 रुपये देने की बात कर रहे हैं। वहीं आपको बता दें कि यह सच्चाई है कि नगर निगम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टनके तहत 135 गुमटियां ओर दुकानों को हटाया था। वहीँ लंबे समय से लगने वाली यह दुकानो को हटाने के बाद अब खाली की गई जगह असामाजिक तत्वो के कब्जे में है और यहां पेसो की खेती होने लगी है।
ये भी पढ़े : https://ghamasan.com/now-india-will-also-break-relations-with-afghanistan-no-flights-will-run/
दरअसल, इस ऑडियो में जो चर्चा हो रही उसमें रानी मौसी, राजकुमारी राधा और गोलू डब्बू , कमल, संतोष के ठिये लगाने वाले जिनके एक से ज्यादा कब्जे किए हुए है और सभी किराये पर दे रखे है। नगर निगम की इस खेल की साझेदारी शहर में ऑडियो के वायरल हो जाने के बाद कलाई खुल कर सामने आ चुकी है।
गौरतलब रहे कि राजबाड़ा के आस पास के 7 व्यवसाहिक संग़ठन राजबाड़ा को आदर्श बनाने की बात उठा रहे है। जानकारी के लिए बता दें कि नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बाकायदा मुनादी करवा कर 20 दिनों तक सड़क कब्जे कारोबार को नही लगने दिया था। वहीं अचानक ऐसा कुछ हुआ कि 15 अगस्त से सड़क कब्जेदारी कारोबार करने लगे ओर नगर निगम की रिमूव्हल टीमें ,पुलिस बल हटा लिया गया।
हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews