Indore News: वैक्सीनेशन का दूसरा डोज नहीं लगवाने वालों के खिलाफ सख्त हुआ प्रशासन, सील किए संस्थान

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: November 30, 2021

इंदौर: कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में शत प्रतिशत नागरिकों को कोविड वैक्सीनेशन (Vaccination) का दूसरा डोज लगवाए जाने के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। जो लोग वैक्सीन लगाने में लापरवाही बरत रहे हैं उनके विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा सख्ती अपनाई गई है एवं ऐसे संस्थान जहां कार्य कर रहे कर्मचारियों द्वारा वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है ऐसे संस्थानों को सील करने की कार्रवाई भी की जा रही है। इसी क्रम में आज जिला प्रशासन द्वारा इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में राणा मोटर्स को कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने तथा संस्थान में कार्यरत चार कर्मचारियों के द्वारा दूसरा डोज नहीं लगवाये जाने पर संस्थान को सील करने की कार्रवाई की गई।

इसी तरह खजराना क्षेत्र में ओलंपिक आर्यन वर्कशॉप में कार्यरत 5 कर्मचारियों द्वारा वैक्सीन नहीं लगाए जाने पर संस्थान को सील किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा संस्थानों के किए जा रहे हैं औचक निरीक्षण के दौरान जेके न्यट्री फूड्स लसुड़िया में 28 स्टाफ में से केवल 4 लोगों के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट ही पाये गये, जिससे संस्थान को सील करने की कार्यवाही की गई। इसी तरह प्रशासनिक टीम द्वारा राऊ में डेली स्लिपवेल शॉप, हर्ष हुंडई के शोरूम, सांवेर रोड स्थित रिलायबल स्टील्स, सांघी टोयोटा का शोरूम, देवगुराड़िया में मेन रोड स्थित मेसर्स गिरिराज गोवर्धन बारदान फैक्ट्री, ग्राम राऊ में विकास स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट तथा थाना विजयनगर क्षेत्र अंतर्गत एसके बेकर्स को कर्मचारियों द्वारा वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लगवाने पर सील करने की कार्रवाई की गई।