Indore News : 126 लीटर अवैध शराब बरामद, आरोपी कार से करते थे तस्करी

Share on:

इंदौर(Indore News):  इन्दौर शहर में अवैध शराब (illegal liquor) की तस्करी करने वालों एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों की धरपकड हेतु प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक, इन्दौर शहर मनीष कपूरिया द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पश्चिम)  महेशचंद्र जैन के मार्गदर्शन में अति.पुलिस अधीक्षक, पश्चिम जोन-1 राजेश व्यास, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर  दिषेश अग्रवाल द्वारा विशेष कार्य योजना के तहत कार्यवाही हेतु क्षेत्र के थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। जिसके अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा गया है।

क्षेत्र में अवैध शराब की गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु की जा रही कार्रवाई के तहत पुलिस थाना जुनी इंदौर की टीम को दिनांक 14/11/2021 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि एक कार से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर बदमाश आ रहे हैं। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल पुलिस टीम को तैयार कर मुखबीर सूचना के बताए अनुसार खातीवालाटैंक पुहचे तभी कार क्र.MP13CA6661 तेजी से खातीवालाटैंक होते हए रिजवानी गार्डन के पास मुडी, जिसे पुलिस व्दारा मौके पर कवर कर तत्काल घेराबंदी कर रिजवानी गार्डन के पास रोका तथा चेक करने पर कार में से महंगे ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब मिली।

ये भी पढ़े – Indore News : क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाई, टी-20 मैच में सट्टा लगाने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

जिसमें BALLANTINES ब्राण्ड की एवं THE GLENLIVET ब्राण्ड एवं ABSOLUT VODKA एवं JAGERMEISTER जैसे महंगे ब्राण्ड की कुल 126 बल्क लीटर अवैध अंग्रेजी शराब कुल किमती 4,28,740/-रु की जप्त हुई। शराब की तस्करी करने वाले आरोपी चिराग नाचानी पिता गोपाल नाचानी नि.50-बी जवाहर नगर सूरजपुर जिला उदयपुर राजस्थान, संदीप कालरा पिता विनोद कालरा नि. अन्नपूर्णा इन्दौर व दिलीप पटेल पिता लालबहादुर पटेल नि.प्रजापत नगर द्वारकापुरी इन्दौर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों व्दारा दिल्ली से उक्त शराब तस्करी कर इन्दौर लाकर बेचने हेतु लाना बताया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं, इसे अवैध शराब के स्त्रोत आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी जूनी इंदौर निरीक्षक अभय नेमा व उनकी टीम के उनि प्रदीप यादव, उनि सौरभ कुशवाह, प्रआर सतीष गौड, आर.विनीत राजूपत, आर.शेलेन्द्र चतुर्वेदी, आर.रतन यादव, आर.अनुगुप्ता, आर.रीना ठाकुर, आर.विजय कुशवाह की अहम भूमिका रही।