निगमायुक्त पाल का बयान, कहा- राजवाड़ा झुकने की ख़बर अफवाह के समान

Akanksha
Published on:

इंदौर : राजवाड़ा के झुकने की खबर का निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने खंडन किया है उन्होंने कहा कि यह खबर अफवाह के समान है। उन्होंने कहा कि राजवाड़ा के स्ट्रक्चर को चेक करने के लिए चेन्नई आईआईटी के प्रोफेसर अरुण मेनन को बुलाया गया है उन्होंने भी अब तक जो जानकारी दी है उसके अनुसार राजवाड़ा का स्ट्रक्चर जैसा पहले था वैसा ही अभी भी है। पाल ने कहा कि राजवाड़े का जीर्णोद्धार कार्य दीपावली बाद प्रारंभ किया जाएगा।