Indore: एमओजी लाइन में नगर निगम की कार्रवाई, कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम समेत जनता ने किया विरोध

Share on:

नगर निगम की टीम जिला प्रशासन और पुलिस के साथ आज इमोजी लाइन में पूर्व सैनिकों के 110 घरों को तोड़ने के लिए पहुंच गई थी। इस कार्रवाई का पूर्व सैनिकों और उनके परिवारजनों के द्वारा विरोध किया जा रहा था। स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए कई मकानों को हटाने पहुंची निगम की टीम।

नगर निगम की कार्रवाई के दौरान भारी हंगामा हुआ। प्रभावित लोग जेसीबी मशीन के सामने खड़े हो गए। इस वक़्त कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम समेत कई कांग्रेसी नेता भी मौके पर पहुंचे। कांग्रेस नेता कार्रवाई के विरोध में जेसीबी मशीन पर चढ़ गए। कांग्रेस नेता भी मौके पर पहुंचे। वर्षों पहले स्वतंत्रता सेनानियों को आवंटित किए गए थे मकान।

इसकी जानकारी मिलते ही कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम मौके पर पहुंचे। उन्होंने निगम की कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि निगम की ओर से शनिवार को इन नागरिकों को नोटिस दिया गया था। ताकि वह कोर्ट में जाकर न्याय न मांग सके।