इंदौर : आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में अव्वल रहे दिव्यांगों को सांसद लालवानी ने किया पुरस्कृत

anukrati_gattani
Published on:

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं आर्म रेसलिंग एसोसिएशन द्वारा 30 अप्रैल 2023 को गांधी हॉल में आयोजित दिव्यांग आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में अव्वल रहे दिव्यांग प्रतिभाओं को सांसद शंकर लालवानी द्वारा पुरस्कृत किया गया।

पुरूष वर्ग श्रेणी में दृष्टि/श्रवण/अस्थिबाधित में गोल्ड मेडल सतीष राठौर ने जीता। सिल्वर मेडल अंकित चौहान और ब्राउन्स मेडल देवेन्द्र यादव को प्राप्त हुआ। पुरूष वर्ग श्रेणी बौद्धिक दिव्यांग में मानसिक रूप से अविकसित बच्चों का गृह इंदौर के देवा ने गोल्ड मेडल तथा अर्जुन ने ब्राउन्स पदक प्राप्त किया। आसरा संस्था के पियूष को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ।

Also Read- अगर आपको भी सुबह उठते ही होता है सिर दर्द, जानें इसके पीछे का कारण

महिला वर्ग व्हीलचेयर अस्थिबाधित श्रेणी में भावना बैरागी को गोल्ड पदक एवं सपना शर्मा को सिल्वर पदक प्राप्त हुआ। महिला बौद्धिक/बहु दिव्यांग श्रेणी में युगपुरूष धाम विकास केन्द्र की पूजा को गोल्ड पदक, समीरा को सिल्वर एवं रीनू को ब्राउन्स पदक प्राप्त हुआ। महिला श्रवण बाधित/दृष्टिहीन श्रेणी में महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ की सीता को गोल्ड पदक तथा नम्रता चौहान को ब्राउन्स पदक प्राप्त हुआ। संस्था मूक बधिर संगठन की रितिका को सिल्वर पदक प्राप्त हुआ।