इन्दौर, दिनांक 8 दिसम्बर 2020। सांसद शंकर लालवानी द्वारा स्वच्छता अभियान के साथ ही निगम द्वारा कचरा प्रबंधन शुल्क में सहभागी बनते हुए, अपने निवास का कचरा प्रबंधन शुल्क जमा किया गया। झोन 10 के सहायक राजस्व अधिकारी संजय सिंह पवार द्वारा सांसद लालवानी को कचरा प्रबंधन शुल्क की राशि जमा कराने पर बेच भी लगाई गई। इस अवसर पर सांसद लालवानी द्वारा शहर के नागरिको से स्वच्छता अभियान में सहयोग करने व बकाया कचरा प्रबंधन शुल्क की राशि जमा कराने की भी अपील की गई।
इसके साथ ही एडिशनल कमिश्नर इंदौर संभाग रजनी सिंग द्वारा भी अपना कचरा प्रबंधन शुल्क की राशि जमा करागई गई। इस अवसर पर निगम के अपार आयुक्त एस कृष्ण चैतन्य द्वारा सिंग को स्वच्छता का बेच लगाया गया।