Indore : इंडेक्स हॅास्पिटल (Index Hospital) द्वारा निःशुल्क फिजियोथैरेपी (Physiotherapy) शिविर में 100 से अधिक मरीजों को मिला निःशुल्क इलाज

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 11, 2023
Physiotherapy

इंदौर। इंडेक्स हॅास्पिटल (Index Hospital) और इंडेक्स डिपार्टमेंट आफ फिजियोथेरेपी एंड पैरामेडिकल सांइसेस द्वारा पंचायत भवन राघोगढ़ में निःशुल्क फिजियोथैरेपी (Physiotherapy) शिविर आयोजित किया गया जिसमें करीब 200 मरीजों को कमर दर्द की समस्या में फिजियोथैरेपी से राहत देने का प्रयास किया गया। विशेषज्ञों और छात्रों की टीम ने मरीजों को बताया कि आजकल लोग दवाइयों के साइड इफेक्ट से बचने के लिए फिजियोथैरेपी की ओर रुख कर रहे हैं। यह न केवल कम खर्चीला होता है, बल्कि इसके दुष्प्रभाव की आशंका न के बराबर होती है।

Indore : इंडेक्स हॅास्पिटल (Index Hospital) द्वारा निःशुल्क फिजियोथैरेपी (Physiotherapy) शिविर में 100 से अधिक मरीजों को मिला निःशुल्क इलाज

प्राचार्या डॅा. रेशमा खुराना ने बताया कि बढ़ती उम्र के साथ-साथ लोगों को रीढ़ की हड्डी का दर्द परेशान करने लगता है। उन्होंने कहा कि इंडेक्स हॅास्पिटल के सहयोग से विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से ग्रामीणों को बेहतर इलाज और बेहतर मार्गदर्शन मिल पा रहा है। इसमें निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर खासतौर पर बीमारी की सही जानकारी के लिए काफी मददगार साबित हो रहे है। इससे बुजुर्ग मरीजों को भी सीधे गांव में घर बैठे आसानी से बीमारी के लिए बेहतर परामर्श मिल रहा है। दर्द से आराम पाने और अपनी रीढ़ की हड्डी को मजबूत बनाने के लिए छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एक्सरसाइज का प्रदर्शन किया।

Also Read: ट्रेन में सफर करने वाले करोड़ों यात्रियों को रेलवे ने दी बड़ी सौगात, अब स्टेशनों पर दी जा रही है ये सुविधा

Indore : इंडेक्स हॅास्पिटल (Index Hospital) द्वारा निःशुल्क फिजियोथैरेपी (Physiotherapy) शिविर में 100 से अधिक मरीजों को मिला निःशुल्क इलाज

डॅा.वैशाली पटेल और डॅा.अर्पिता मिश्रा सहित पूरी टीम ने शिविर में परामर्श के साथ इलाज किया। बड़ी संख्या में लोगों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत निःशुल्क इलाज की जानकारी भी दी गई। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, डायरेक्टर आर एस राणावत, एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव, इंडेक्स मेडिकल कॅालेज डीन डॅा.जीएस पटेल, इंडेक्स हॅास्पिटल अधीक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल डॅा.अजय सिंह ठाकुर ने डॅाक्टरों की टीम की सराहना की।Indore : इंडेक्स हॅास्पिटल (Index Hospital) द्वारा निःशुल्क फिजियोथैरेपी (Physiotherapy) शिविर में 100 से अधिक मरीजों को मिला निःशुल्क इलाज

Source : PR