इंदौर विधायक ट्रॉफी : खिलाड़ी द्वारा मारे गए छक्के का कैच पकड़ने वाले दर्शकों को मिलेगा ईनाम

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आयोजित विधायक ट्राफिक क्रिकेट प्रतियोगिता में अब दर्शकों के लिए भी प्रतियोगिता शुरू हो गई है। खिलाड़ियों के द्वारा मारे गए छक्के का कैच पकड़ने वाले दर्शकों को इनाम दिया जाएगा।विधायक संजय शुक्ला के द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की गई क्रिकेट प्रतियोगिता में 200 टीमें भाग ले रही है। हर दिन ही इन टीमों के बीच में रोमांचक मैच हो रहे हैं। इन मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक भी मैदान पर पहुंच रहे हैं। ऐसी स्थिति में इस प्रतियोगिता के संयोजक सागर शुक्ला के द्वारा दर्शकों के उत्साह को बनाए रखने के लिए एक नई योजना घोषित की गई है।

शुक्ला ने बताया कि विधायक ट्रॉफी में दर्शको के लिए पकड़ो कैच मिलेगा केश स्कीम शुरु की गई है। विधायक ट्राफी में कल 11 मैच खेले गए। जिसमे आदर्श इलेवन को गोविंद इलेवन ने हराया। इसी प्रकार अन्य मैच में डोमिनेटर इलेवन ने साँवरिया सरकार को, किला मैदान ने राम इलेवन को, जय रंजीत ने पंडित इलेवन को हराया।

सागर शुक्ला ने बताया कि आज से मैदान के बाहर खिलाड़ियों द्वारा मारे गए छक्कों का कैच पकड़ने वाले को नगद राशि दी जा रही है। आज के मैच में मुख्य अतिथि मनोज तिवारी , सुनील गोधा, शिव गुप्ता, तत्शम भट्ट, अंकित यादव, जीतू साहू , संजय जायसवाल आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।