नवागत महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज अपना पदभार ग्रहण किया, जिसके बाद उन्होंने आने वाले 3 महीनों के लिए निगम की रणनीति पर प्रेस से चर्चा की, नवागत मेयर ने शहर के विकास को लेकर आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमे उन्होंने स्मार्ट सिटी व् इंदौर शहर के विकास से जुडी कई महत्वपूर्ण बातों पर प्रेस से चर्चा की व् अपने कार्यकाल में किन बातों को प्राथमिकता देंगे वः भी बताया। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत राजवाड़ा, गोपाल मंदिर, मल्हार राव होल्कर एवं बोलिया सरकार छतरियों का जीर्णउद्धार का काम जल्द शुरू कराया जायेगा साथ ही 40 करोड़ की लागत से बड़ा गणपति , कृष्णपुरा पल एम् जी रोड तक का काम भी जल्द पूरा किया जयेगा।
पत्रकारों से मुखातिब होते हुए इंदौर महापौर ने यतायात विभाग, बहु मंजिला पार्किंग,अमृत योजना, भू जल संवर्धन अभियान, वायु गुणवत्ता में सुधार, प्रधान मंत्री आवास योजना में जरुरतमंदो को घर मुहैया करवाना साथ ही इंदौर को भिक्षुक मुक्त बनाना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
इंदौर पुरे देश में स्वछता के लियु जाना जाता है ऐसे में इंदौर की जनता व् निगम को इस बार भी मिलकर इस उपलब्धि को बनाये रखने के लिए मेहनत करने की जरुरत है। जिसके लिए सभी को जी जान से काम करना होगा। साथ ही हर निगम ज़ोन में कम से कम 1 हॉकर्स ज़ोन होना चाहिए आगामी 3 महीने में नए 15 हॉकर्स जॉन बांये जायँगे
अपनी बात को जारी रखते हुए महापौर भार्गव ने कहा की प्रत्येक वार्ड में स्वस्थ सुविधाओं को सही से चलाने के लिए 85 नए संजीवनी क्लिनिक का निर्माण करवाना अभी प्रस्तावित है आने वाले 3 महीनो में काम से काम 15 संजीवनी क्लिनिक का निर्माण कार्य शुरू क्र दिया जायेगा , विधुत विभाग की बात करे तो 80000 स्ट्रीट लाइट को एल इ डी लाइट्स में चेंज क्र दिया जायेगा इसके आलावा भी निगम अन्य कई तरह के विकास कार्यो को आगामी 3 महीन में गति प्रदान करेगा