Indore: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पर्युषण पर्व व गणेश चतुर्थी पर्व पर मांस दुकाने बंद रखने के दिए निर्देश

mukti_gupta
Published:
Indore: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पर्युषण पर्व व गणेश चतुर्थी पर्व पर मांस दुकाने बंद रखने के दिए निर्देश

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आगामी पर्युषण पर्व एवं गणेश चतुर्थी पर्व पर जनभावना को दृष्टिगत रखते हुए, नगर निगम सीमा में स्थित मांस दुकाने (मटन, चिकन, मछली) दिनांक 31 अगस्त 2022 को पुर्णतः बंद रखने के निर्देश दिये है।

इस संबंध में महापौर भार्गव द्वारा संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत उपरोक्त निर्देशों का पालन किया जाना सुनिश्चित करे साथ ही निर्देशो का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी करें।

Also Read: लोहे के जंजाल से मुक्त होने जा रही ऐतिहासिक राजवाड़ा की इमारत 

आपको बता दें इन दिनों मध्यप्रदेश समेत देशभर में गणेश चतुर्थी की तैयारी धूमधाम से की जा रही हैं, सभी जगह पंडाल सज गए है। कल शुभ मुहूर्त में बप्पा विराजमान किये जायेंगे। इस दौरान घर, कार्यालय आदि जगह पर उत्साह का माहौल रहेगा। इसी बीच कलेक्टर मनीष सिंह ने 31 अगस्त को स्थानीय अवकाश घोषित किया है और यह अवकाश स्थानीय अवकाशों में शामिल हैं।