MP

Indore : पत्रकार स्नेह मिलन 9 अक्टूबर को, ब्रह्माकुमारीज के National Coordinator निकुंज भाईजी, मुम्बई मुख्य अतिथि के रुप में करेंगे संबोधित

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 8, 2022

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के इन्दौर जोनल हेड क्वार्टर न्यू पलासिया, ओमशांति भवन की ओर से दिनांक 9 अक्टूबर सुबह 10.30 बजे से 11.30 बजे तक पत्रकार स्नेह मिलन का आयोजन 22-A साईनाथ कॉलोनी, सरस्वती शिशु मंदिर के पास इन्दौर में किया जायेगा। जिसमें संस्थान के मीडिया विंग के नेशनल कॉर्डिनेटर (National Coordinator), पत्रकारिता जगत की जानी मानी शख्सियत, 300 से अधिक अखबारों में आलेख प्रकाशित, मोटिवेशनल स्पीकर और लेखक राजयोगी भ्राता निकुंज भाईजी (Nikunj Bhaiji), मुम्बई मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। साथ ही मीडिया कर्मियों के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे। उल्लेखनीय है कि निकुंज भाईजी का मार्गदर्शन प्राप्त कर देशभर में अनेकानेक पत्रकार भाई-बहनों ने अपने जीवन में आध्यात्मिकता अपनाने की सप्रेरणा ली है।

Indore : पत्रकार स्नेह मिलन 9 अक्टूबर को, ब्रह्माकुमारीज के National Coordinator निकुंज भाईजी, मुम्बई मुख्य अतिथि के रुप में करेंगे संबोधित

Indore : पत्रकार स्नेह मिलन 9 अक्टूबर को, ब्रह्माकुमारीज के National Coordinator निकुंज भाईजी, मुम्बई मुख्य अतिथि के रुप में करेंगे संबोधित

Also Read-Post Office Recruitment 2022: भारतीय डाक विभाग ने विभिन्न ट्रेड्स पर निकाली भर्ती, 8 वीं पास करें आवेदन, मिलेगा 63200 तक वेतन

ये रहेंगे विशेष अतिथि

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मुम्बई घाटकोपर सबजोन की निदेशिका, कई राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित 7 से अधिक पुस्तको की लेखिका, ब्रह्माकुमारीज की ट्रेनर और मोटिवेशनल स्पीकर राजयोगिनी बी.के. डॉ. नलिनी दीदीजी उपस्थित रहेंगी।  मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर खण्डपीठ के पूर्व न्यायमूर्ति भ्राता बी.डी. राठीजी राजयोग मेडिटेशन से जुड़े अपने अनुभव साझा करेंगे। इसके साथ ही उपरोक्त कार्यक्रम में सभी पत्रकार बंधु भाई-बहने सस्नेह, सप्रेम सादर आमंत्रित है।

Indore : पत्रकार स्नेह मिलन 9 अक्टूबर को, ब्रह्माकुमारीज के National Coordinator निकुंज भाईजी, मुम्बई मुख्य अतिथि के रुप में करेंगे संबोधित

Also Read-RPSC Recruitment 2022 : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने निकाली सहायक टाउन प्लानर के पदों पर भर्ती, 40 वर्ष तक के ग्रेजुएट कर सकते हैं आवेदन

समय, स्थान, मोबाईल-

दिनांक 09 अक्टूबर 2022, रविवार प्रात: 10.30 से 11.30 तक।

स्थान -ब्लू बोनट गेस्ट हाउस, 22-A साईनाथ कॉलोनी, सरस्वती शिशु मंदिर के पास इन्दौर।

मोबाईल नंबर – 9179018078, 9425057248,888988405