Indore Job Alert: रोजगार मेलें में ये कंपनियां देगी युवाओं को नौकरी, मिलेगी आकर्षक Salary, जाने Detail

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: March 28, 2022

इंदौर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार इंदौर‍ जिले में बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता एवं क्षमता के अनुरूप निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में आकर्षक वेतन पर रोजगार दिलाये जाने के लिये रोजगार मेले(employment fair) आयोजित करने का सिलसिला सतत जारी है।

इसी सिलसिले में कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में जिला स्तरीय रोजगार मेला आगामी बुधवार, 30 मार्च 2022 को आयोजित किया जा रहा है। यह रोजगार मेला जिला रोजगार कार्यालय इंदौर एवं यशस्वी अकादमी फॉर टेलेन्ट मैनेजमेन्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। मेला 30 मार्च को सुबह 10.30 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक ढक्कन वाला कुआं के पास ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित होगा।

Indore Job Alert: रोजगार मेलें में ये कंपनियां देगी युवाओं को नौकरी, मिलेगी आकर्षक Salary, जाने Detail

उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय श्री पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियां जैसे – धनदीप इंडिया लिमिटेड, एसजीएस सिक्योरिटी, ई-सवारी, शिवशक्ति डिजाइन, लॉ-मार्शल, पीएनपी कंप्यूटर, जस्ट डायल, डोमिनोज, पेटीएम, रिलायंस जिओ, वन पाइंट वन, यशस्वी ग्रुप आदि के प्रतिनिधि शामिल होंगे। कंपनियों के प्रतिनिधि साक्षात्कार लेकर विभिन्न पदों पर योग्यता अनुसार युवाओं को नौकरी के लिये चयनित करेंगे। चयनित युवाओं को आकर्षक वेतन मिलेगा। जिन पदों पर चयन किया जायेगा उनमें टेक्नीशियन, शाखा प्रबंधक, टेलीकॉलर, साफ्टवेयर डेवलपर, ग्राफिक डिजाईनर, टीम लीडर, सुरक्षा गार्ड एवं सेल्स मेन आदि शामिल है। रोजगार मेले में लगभग 750 पदों पर भर्ती की जायेगी।

must read: MP के बुरहानपुर जिले ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, नल से जल पहुंचाने में बनाया रिकॉर्ड

उक्त मेले में 18 से 40 वर्ष के आवेदक जो की 5वीं से लेकर स्नातकोत्तर किसी भी विषय में उत्तीर्ण आवेदक तथा एम.बी.ए., आई.टी.आई., डिप्लोमा आदि योग्यता के आवेदक भी रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदकों को अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण-पत्रों के साथ बायोडाटा एवं अन्य प्रमाण-पत्र जैसे आधार कार्ड आदि की फोटो प्रतियां भी आवश्यक रूप से साथ लाना होगी। विस्तृत जानकारी जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। जिला रोजगार कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 0731-4985625 तथा मोबाइल नंबर 7620603331, 9907513366 है।