इंदौर। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने संभाग के सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये है कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। अभियान के पहले चरण में प्राप्त शत-प्रतिशत आवेदनों की इंट्री पोर्टल में दर्ज की जाये। साथ ही प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें। पात्र आवेदकों को हितलाभ देने के लिये अभियान के दूसरे चरण में शिविर आयोजित करें। इसके लिये शीघ्र कार्यक्रम तय करें।
संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संभाग के सभी जिलों में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह से संबंधित तैयारियों, लम्पी वायरस के टीकाकरण सहित अन्य मुद्दो पर भी संभाग के जिलों के कलेक्टर्स से चर्चा की।
उन्होंने चर्चा के दौरान निर्देश दिये कि राज्य शासन द्वारा दिये निर्देशों के अनुरूप महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह संबंधी सभी तैयारियां निर्धारित समय में की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि लम्पी वायरस का शत-प्रतिशत टीकाकरण पात्र पशुओं में किया जाये।