महू घटना को लेकर कलेक्टर ने दिए मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 16, 2023

इंदौर। 15 एवं 16 मार्च की दरम्यानी रात्रि में थाना बडगोंदा, अनुविभाग डॉ. अम्बेडकर नगर (महू), जिला इन्दौर अन्तर्गत एक महिला की मृत्यु होने पर महिला के परिजनों एवं अन्य व्यक्तियों के द्वारा लोक शांति भंग कर आरोपी को सौंपे जाने की मांग करते हुये, पुलिस चौकी का घेराव कर पथराव एवं उपद्रव किया गया। उक्त घटना के दौरान भेरूलाल पिता मदनलाल की मृत्यु हो गई।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने उक्त घटना की निम्न बिन्दुओं पर दण्डाधिकारी जॉच के आदेश जारी किये है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मृतक की किन परिस्थितियों में मृत्यु हुई ? उक्त घटित सम्पूर्ण घटना का घटनाक्रम क्या था? उक्त घटित सम्पूर्ण घटनाक्रम में क्या परिस्थितियाँ थी, इसके लिये कौन जिम्मेदार है।

Also Read : Indore : महू में युवती की मौत पर हुए उत्पात में 1 युवक की मौत, CM शिवराज ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, कमलनाथ ने बनाई कमेटी

भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हों, इस हेतु सुझाव। अन्य कोई बिन्दु अगर जाँच के दौरान प्रकाश में आता है, तो उसके संबंध में अभिमत दिया जाए । उक्त घटना की जाँच 15 दिवस में पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त ज़िलादण्डाधिकारी, अजय देव शर्मा द्वारा उक्त घटना की दण्डाधिकारी जॉच सम्पन्न की जायेंगी।