इंदौर: सांसद शंकर लालवानी जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस के संयुक्त तत्वाधान में इंदौर शहर के 19 नगर निगम झोनों में निशुल्क जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में आज झोन क्रमांक-1 में आयोजित किए गए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लोकार्पण सांसद लालवानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर मनीष सिंह, डॉ. निशांत खरे, डॉ. अनिल भंडारी एवं डॉ. विनीता कोठारी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों द्वारा शिविर का अवलोकन किया गया और इसे सफल बनाने के लिए नागरिकों से सहभागिता के लिए अनुरोध भी किया गया। यह शिविर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इंदौर शहर में आयोजित किए जा रहे अनूठे अभियान का हिस्सा है। इस अभियान के तहत शहर में लाइफ़स्टाइल बीमारियों का अध्ययन किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सपना है प्रदेश बने स्वस्थ –
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वस्थ प्रदेश के सपने को मूर्त रूप देने के लिए इस अभियान की परिकल्पना की गई है। निशुल्क जांच शिविर के माध्यम से गरीब एवं जरूरतमंद वर्ग के लोगों की निशुल्क जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में आयोजित किए गए शिविर में करीबन 47 प्रतिशत लोगों में कोई ना कोई बीमारी पाई गई थी। जब यह बीमारी गंभीर रूप ले लेती है तो परिवार एवं समाज को भी प्रभावित करती है। इसलिए सतर्कता के रूप में पहले से ही जांच करा ली जाए जिससे प्रारंभिक दवाई शुरू कर बीमारी को गंभीर रूप लेने से रोका जा सकेगा और समय पर इलाज किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि गत माह आयोजित बैठक में जिले में मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने का भी संकल्प लिया गया था। उन्होंने कहा कि उसी तर्ज पर हम आज यह संकल्प लें कि इंदौर जिले के हर व्यक्ति को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर इस अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान अवश्य देंगे।
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि सांसद शंकर लालवानी द्वारा स्वस्थ इंदौर की परिकल्पना की मुहिम को मूर्त रूप देने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है, जिसके लिए वे उन्हें बधाई देते हैं। उन्होंने बताया कि इस जांच शिविर के माध्यम से बाजार मूल्य के 1500 रुपए के टेस्ट निशुल्क कराए जाएंगे। इसके लिए सांसद निधि, सीएसआर एवं जनभागीदारी के माध्यम से आर्थिक योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में 5 प्रतिशत शहरी आबादी के लोगों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी और उनकी रिपोर्ट का उपयोग नीति निर्माण में किया जाएगा। कलेक्टर सिंह ने नगर निगम के सभी 19 झोनों के नोडल अधिकारी तथा स्वास्थ्य अधिकारियों से अपील की है कि वे सभी जरूरतमंद लोगों को इस शिविर का हिस्सा बनाएं और लोगों के बीच में स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता के लिए जागरूकता फैलाएं। उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए जा रहे इस अभियान के माध्यम से शहर के करीब डेढ़ से दो लाख तक के लोगों की जांच की जाएगी।
डॉ. निशांत खरे ने कहा कि निशुल्क जांच शिविर में स्लम एरिया, दिव्यांगजन, बुजुर्ग एवं जरूरतमंद लोगों की स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ इंदौर की तर्ज पर अब स्वस्थ इंदौर की कल्पना को सार्थक करने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि 40 से 50 प्रतिशत लोग अब शुगर और कोलेस्ट्रॉल की बीमारी से ग्रसित हैं और उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं है। इन्हीं बीमारियों का अध्ययन करने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के माध्यम से शहर में लाइफ़स्टाइल बीमारियों की जानकारी एकत्रित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित शिविर में 15 अगस्त तक डेढ़ से दो लाख लोगों की जांच कर अध्ययन किया जाएगा जिसकी रिपोर्ट नीति आयोग को भी भेजी जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार जन जागृति के अभियान भी आयोजित किए जाएंगे।