सीएम योगी ने निर्वाचन आयोग भवन का किया भूमिपूजन, डेढ़ साल में पूरा होगा निर्माण, छह मंजिला होगी ईमारत

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 29, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ की अवध विहार योजना में राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय भवन के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया। उन्होंने बताया कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और उत्तर प्रदेश का राज्य निर्वाचन आयोग सबसे अधिक जनप्रतिनिधियों के चुनाव का संचालन करता है। यहां 12 करोड़ से अधिक मतदाता हैं। अब तक आयोग के पास अपना भवन नहीं था, लेकिन डेढ़ वर्षों में इसका छह मंजिला भवन बनकर तैयार हो जाएगा।


उन्होंने कहा कि हम बचपन से ही यह सुनते आए हैं कि रोटी, कपड़ा और मकान किसी व्यक्ति की बुनियादी जरूरतें हैं, और आयोग के पास अपना भवन तक नहीं था। अब यह कमी पूरी हो जाएगी।

जो पहले नहीं हुआ वो अब हो रहा है

इस मौके पर पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि योगी जी के रूप में हमें पहली बार ऐसा मुख्यमंत्री मिला है जो लगातार मेहनत कर प्रदेश को आगे बढ़ा रहे हैं। उनकी सरकार में ऐसे काम हो रहे हैं जो अब तक संभव नहीं हुए थे।