अगले 18 घंटों में इन 12 राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Raj RathorePublished On: August 29, 2025

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 18 घंटों के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक देश के कई हिस्सों में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और आने वाले घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश का दौर देखने को मिलेगा। इस दौरान कुछ राज्यों में वज्रपात और तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 18 घंटों में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में जोरदार बारिश होगी। वहीं, कुछ इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति भी बन सकती है। आईएमडी का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ और मॉनसून ट्रफ की सक्रियता के कारण ये मौसमीय बदलाव देखने को मिल रहे हैं। खासकर गंगा के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक बारिश का असर रहेगा। इसके चलते निचले इलाकों में जलभराव, यातायात बाधित होने और बिजली आपूर्ति प्रभावित होने की भी आशंका है।


दिल्ली में लगातार बरसात

राजधानी दिल्ली इन दिनों मूसलधार बारिश से जूझ रही है। दिन में ही अंधेरा छा जाता है और घंटों तक झमाझम बारिश होती रहती है। मौसम विभाग ने साफ किया है कि आने वाले 5 दिनों तक हालात ऐसे ही बने रहेंगे। बारिश से जहां तापमान में गिरावट और उमस से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर सड़कों पर पानी भरने से आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह जाम और जलभराव ने यातायात की रफ्तार थाम दी है।

पहाड़ी राज्यों में बरप रहा पानी का कहर

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। इन इलाकों में बारिश से भूस्खलन और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो चुकी है। सड़कें बंद हैं और कई जगह गांव-शहर का संपर्क टूटा हुआ है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में यहां हालात और बिगड़ सकते हैं। जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई तबाही के बाद फिर से 2 सितंबर तक लगातार बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी अलर्ट

पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 अगस्त से 2 सितंबर के बीच कई इलाकों में सामान्य से अधिक वर्षा होगी। पंजाब में सुरक्षा की दृष्टि से कई जिलों के स्कूल 30 अगस्त तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। इसी तरह पूर्वी राजस्थान में भी लगातार बारिश की संभावना बनी हुई है।

दक्षिण भारत में भी तेज वर्षा का अनुमान

तेलंगाना में 29 अगस्त को कई जगह भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। अगले 2 दिनों तक वहां का मौसम इसी तरह बरसाती रहेगा। तटीय कर्नाटक में 6 दिनों तक जोरदार वर्षा का अनुमान है। इसके अलावा आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और यनम में भी 29 और 30 अगस्त को तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

केरल और पूर्वी भारत में भारी बरसात का पूर्वानुमान

2 और 3 सितंबर को केरल के कई हिस्सों में भारी वर्षा हो सकती है। इसी अवधि में छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और ओडिशा में भी जोरदार बारिश की संभावना है। पश्चिम बंगाल के मैदानी हिस्सों में भी यही स्थिति रहने वाली है।

पश्चिमी तट और गुजरात में भी रहेगा बरसाती मौसम

मौसम विभाग का कहना है कि 5 सितंबर तक गुजरात क्षेत्र, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भारी वर्षा देखने को मिलेगी। 29 अगस्त को कोंकण और मराठवाड़ा के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। तेज बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने का भी अंदेशा है।

पूर्वोत्तर भारत में भी बिगड़ सकता है मौसम

29 और 30 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में गरज और बिजली के साथ लगातार बारिश होती रहेगी।