ढाई महीने से फरार रहे लव जिहाद फंडिंग मामले का आरोपी पार्षद अनवर कादरी शुक्रवार को जिला कोर्ट में पेश हुआ। 40 हजार का इनाम होने के बावजूद हर बार की तरह इस बार भी पुलिस उसे गिरफतार नहीं कर पाई। शुक्रवार को कादरी जब खुद कोर्ट में पेश हुआ तो इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को मिली और वे तुरंत कोर्ट पहुंचे। लगातार फरार रहने के कारण पुलिस ने कई जगह छापे भी मारे थे। इसी मामले में दिल्ली से उसकी बेटी आयशा को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई।
10 थानों में 20 से ज्यादा केस दर्ज
अनवर कादरी, पिता मोहम्मद असलम कादरी उर्फ अनवर पर इंदौर नगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के साथ-साथ महाकाल उज्जैन थाना में भी भादवि की धारा 392 के तहत मामला दर्ज है। इसके अतिरिक्त, इंदौर नगर के संयोगितागंज थाने में 7, सदर बाजार में 4, खजराना में 3, बाणगंगा में 2 और चंदन नगर थाने में 2 प्रकरण दर्ज हैं। जूनी इंदौर, सराफा, छोटी ग्वालटोली और एमजी रोड थाने में विभिन्न धाराओं के तहत 1-1 प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
तमाचा भी जड़ा
अनवर कादरी कोर्ट में पेश होने के लिए सफेद शर्ट और काली पेंट पहनकर आए। फरारी के समय उनके बाल सफेद और दाढ़ी भी थी, लेकिन कोर्ट में पेशी के दौरान उनका हुलिया पूरी तरह बदल चुका था—बाल काले और दाढ़ी नहीं थी। कोर्ट में पेश होने के बाद पुलिसकर्मी उन्हें लगभग दौड़ाते हुए पुलिस वाहन तक ले गए। इस दौरान भीड़ में से किसी ने उन्हें एक तमाचा भी मारा। अनवर कादरी वकीलों की तरह सफेद शर्ट और काली पेंट में थे और उनके साथ कुछ वकील भी मौजूद थे।
पार्षद पद से हटाने की कार्रवाई शुरू
अनवर को पार्षद पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। महापौर परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। इसके साथ ही संभागायुक्त दीपक सिंह ने उन्हें शोकाज नोटिस भी जारी किया था। अनवर को 25 अगस्त तक अपना पक्ष रखने का अवसर मिला था, लेकिन उस समय तक उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।