Indore। इंदौर के देवास नाका पर लसुड़िया थाना क्षेत्र स्थित फाइबर फैक्ट्री फरबो ग्रेड में भीषण आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। आग लगते ही लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मोके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग के कारण पूरे इलाके में धुंए के गुबार नजर आ रहे थे।
Also Read – पत्रकार वार्ता में कमलनाथ ने कहा- मध्यप्रदेश एक कुपोषण प्रदेश है
जानकारी के मुताबिक, आग लगने के कारण लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया है। बताया जा रहा है कि, फायर ब्रिगेड के 20 टैंकर मौके पर पहुंचे थे। हालांकि आग कैसे लगी ये स्पष्ट नहीं हो सका है। आग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सुबह लगी आग को फायर ब्रिगेड की टीम दोपहर तक 50 टैंकरों के बावजूद भी नहीं बुझा सकी थी।
बताया जा रहा है कि, मौके पर एंबुलेंस और स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद थे। आग का नजारा बेहद ही डरावना था। आग की लपटें काफी ऊंची थी और अंदर लगातार ब्लास्ट हो रहे थे। आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि, फैक्ट्री में करीब 70 मजदूर मौजूद थे, जिन्हे अलर्ट का साउंड सुनकर फैक्ट्री से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।