Indore: पारिवारिक रिश्ते हुए तार-तार, दामाद ने की अपने ससुर की हत्या

Share on:

इंदौर – दिनांक 10 दिसंबर 2021- पुलिस थाना खुडैल पर दिनांक 10.12.2021 को फरियादिया लीलाबाई पति नाहरसिंह जाति भील उम्र 60 साल नि . ग्राम पांजरिया थाना बागली जिला देवास हाल मु . नासिर खान पठान का खेत ग्राम तिल्लोर बुजुर्ग जिला इन्दौर (Indore) ने बताया कि, उसके पति नाहरसिंह पिता गंजलसिंह उम्र 65 साल की हत्या घर में घुसकर उसके दामाद मुकेश पिता रायसिंह वास्कले और उसके दो साथीगण रवि पिता मिथुन मेहडे एवं कृष्णा पिता नरेन्द्र भूरिया ने मिलकर चाकू घोंपकर कर दी है ।

फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना खुडैल पर अपराध क्र . 666/21 धारा धारा 302,506 , 34 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपीगणों की पतारसी हेतु पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र एवं उप पुलिस महानिरीक्षक श्री मनीष कपूरिया द्वारा तत्काल प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर ( पश्चिम ) श्री महेश चंद जैन द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक महू इंदौर श्री पुनीत गेहलोत एवं उप पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय ) ) इंदौर श्री अजय वाजपेयी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खुडैल के नेतृत्व में उक्त आरोपीगणों की पतारसी हेतु टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

ALSO READ: ब्लॉगर्स और इन्फ्लुएंसर्स ने शेयर किए गुजरात पर्यटन के अनुभव

उक्त गठित टीम द्वारा उत्कृष्ट व्यावसायिक दक्षता का परिचय देते हुए निरंतर दविश देते हुए आरोपीगणों की पतारसी कर आरोपी 1. मुकेश पिता रायसिंह वास्कले उम्र 30 साल नि ग्राम गाजिंदा थाना सिमरोल जिला इंदौर, 2. रवि पिता मिथुन मेहडे उम्र 24 साल नि . ग्राम मौरोद मरीमाता खंडवा रोड थाना तेजाजीनगर जिला इंदौर एवं 3. कृष्णा उर्फ भय्यू पिता नरेन्द्र उर्फ नाना भूरिया उम्र 19 साल नि . ग्राम विचौली मर्दाना थाना कनाडिया जिला इंदौर को देवगुडारिया बायपास ट्रिंचिंग ग्राउंड के पास से पकडा । उक्त आरोपीगण भागने की फिराक में थे , जिन्हें भागने से पहले ही पुलिस ने पकड़ा लिया।

पूछताछ में मुख्य आरोपी मुकेश द्वारा बताया कि मेरी पनि भूरी बाई 02 महीने पहले घर छोड़ कर चली गई थी इस कारण ही वह अपने ससुर नाहरसिंह से नाराज था और बदला लेने के लिए मैंने अपने दोस्त कृष्णा और रवि के साथ मिलकर ससुर नाहरसिंह पर चाकू से जानलेवा हमला किया था । पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खुडैल निरी . महेन्द्रसिंह भदौरिया , उनि प्रशांत उपाध्याय , उनि कृष्णा पद्माकर , का. उनि विक्रमसिंह सोलंकी , का. सउनि दयाराम पर्ते , आर . राजकुमार पाटीदार , आर हरीराम शर्मा तथा आर नवीन की सराहनीय भूमिका रही ।