Indore : मास्टर प्लान में हो रही देरी, मंत्री भूपेंद्र सिंह का टल रहा दौरा

इंदौर(Indore) : इंदौर के मास्टर प्लान(Master Plan) को लेकर लगातार देरी हो रही है लोगों के सुझाव और समस्या सुनने के लिए मंत्री भूपेंद्र सिंह(CM Bhupendra Singh) इंदौर आने वाले थे, लेकिन अभी तक उनका कोई दौरा नहीं बना है। सेटेलाइट सर्वे के नाम पर मास्टर प्लान लगातार लेट हो रहा है। इस बात को लेकर इंदौर के जानकार आशंकित है कि आखिर कैसा मास्टर प्लान बन कर आएगा। कहीं पहले जैसी गलतियां तो फिर नहीं दोहराई जाएगी।
Read More : आज भी छुपके-छुपके मिलते है Amitabh Bachhan और Rekha🫣, सामने आई Unseen तस्वीरें😍
पिछले दिनों इंदौर उत्थान परिषद के दल ने मंत्री भूपेंद्र सिंह से भोपाल में बात की थी। तब मंत्री ने कहा था कि वे बीस अप्रैल के बाद इंदौर आएंगे। इस बीच केंद्रीय मंत्री अमित शाह का दौरा भोपाल में हो गया, हालांकि उसमें भूपेंद्र सिंह की कोई भूमिका नहीं थी। मंत्री के नजदीकी सूत्र बता रहे हैं कि अभी उनका इंदौर दौरा नहीं है। इंदौर के बुद्धिजीवी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने के प्रयास कर रहे हैं, लेकिन समय नहीं मिल रहा है मास्टर प्लान में खासतौर से ग्रीन बेल्ट रिजर्व करने के साथ ही सड़कें और पुल पुलिया को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
संबंधित खबरें -
Read More : Indore : मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी सुपर कार रैली, सांसद लालवानी ने दिखाई हरी झंडी
कुछ ग्रीन बेल्ट की जमीने आवासीय करने की तैयारी भोपाल स्तर पर चल रही है। शहर के चारों तरफ ग्रीन बेल्ट एरिया रिजर्व करने की बजाय कुछ इलाकों में पहले की तरह ग्रीन बेल्ट कुछ ही जगह पर करने की बात कही जा रही है। मास्टर प्लान के प्रकाशन को लेकर बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिर जनता के सामने सब बात क्यों नहीं आ रही है।