Indore : मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी सुपर कार रैली, सांसद लालवानी ने दिखाई हरी झंडी

Share on:

Indore : 24 अप्रैल को हुई सुपर कार रैली(Super Car Rally) को नेहरू स्टेडियम(Nehru Stadium) से शाम 4 बजे मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तेगाँव एवं इंदौर संसद शंकर लालवानी(Shankar Lalwani) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और यह लगभग 6 बजे सुपर कॉरिडोर पर समाप्त हुई। करीबन, 70 सुपर कारें यानि ऑटोमोबील क्षेत्र के सबसे बड़े नाम जैसे लेम्बोर्गिनी, फेरारी, मैकलारेन रोल्स रॉयस, बेंटले, पोर्श, मर्सिडीज एएमजी, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, जगुआर लैंड रोवर, जीप, मिनी, हमर, फोर्ड मस्टैंग जैसे कुछ नाम, साथ ही 25 सुपर बाइक जैसे बीएमडब्ल्यू, डुकाटी, होंडा सीबीआर, ट्रायम्फ, एमवी ऑगस्टा, हार्ले डेविडसन आदि रैली में भाग लिया।

Read More : आज भी छुपके-छुपके मिलते है Amitabh Bachhan और Rekha🫣, सामने आई Unseen तस्वीरें😍

रैली का उद्देश्य 28, 29 और 30 को सुपर कॉरिडोर, इंदौर नैट्रैक्स, पीथमपुर में होने वाले राज्य के पहले ऑटो शो के बारे में जागरूकता पैदा करना और इंदौर को एक ग्लोबल ब्रांड बनाना है, जिससे कंपनियों को यहां अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए बढ़ावा मिल सके। इस ईवेंट में मौजूद थे मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तेगाँव, इंदौर संसद शंकर लालवानी , स्टार्ट इन इंदौर के मेन्टर डॉक्टर निशांत खरे और चेयरमैन रजत जैन , जिन्होंने ने एम-पी-आई-डी-सी के रोहन सक्सेना के साथ प्लैनिंग कर इस ईवेंट को मूर्त रूप दिया।

Read More : MP News: पानी को लेकर शिवराज ने सुबह 6:30 बजे बुलाया अफसरों को बंगले पर

सबका उत्साहवर्धन करने के लिए प्रिन्सपल सेक्रेटरी संजय शुक्ल, इंदौर कमिशनर पवन शर्मा और आकाश विजेवर्गीय भी वहाँ मौजूद थे। इन्होंने युवाओं एवं स्टार्ट स्टार्ट-अप्स को प्रोत्साहित करने के लिए मैसेज दिए और इस ऑटो शो को सफल बनाने के लिए प्रयासरत रहे। नेहरू स्टेडियम में एकत्रित हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। म्यूजिक के साथ सेलफ़ीस खींची जा रहीं थी। सुपर कॉरिडर पर समाप्त हुई रैली में पुरस्कार वितरण किया गया। यह रैली मध्य प्रदेश ऑटो शो का अहम हिस्सा बन चुकी है जिसे शो के साथ हमेशा ऑर्गनाइज़ किया जाएगा। ऐसे आयोजनों के साथ शहर का वैश्विक रडार पर आना निश्चित है।