इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही, पकड़े 2 शातिर गैंगस्टर

diksha
Published on:

इंदौर। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में गैंगस्टर फरार इनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) राजेश हिंगणकर को निर्देशित किया गया जिनके द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) इंदौर गुरू प्रसाद पाराशर एवं एसीपी (क्राइम ब्रांच) अरविंद तोमर एवं थाना प्रभारी धनेंद्र सिंह भदौरिया को उक्त संबंध में निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशों के तारतम्य में आरोपीगण पर आवश्यक कार्यवाही हेतु क्राइम ब्रांच इंदौर की टीमों को निर्देशित किया गया था।

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर सूचना पर रावजीबाजार थाना के अपराध क्रमांक 375/21 धारा 327,324,294,506 भदवि के अपराध मे फरार आरोपी 1.अकरम उर्फ जिंद पिता मो.हनीफ निवासी साउथ तोड़ा इंदौर जो पंढरीनाथ थाना के अपराध क्रमांक 40/22 धारा 327,324,323,294,506 भादवि के अपराध मे फरार आरोपी 2. इमरान उर्फ इम्मू उर्फ निजाम पिता इकराम पहलवान निवासी ई सेक्टर चंदन नगर इंदौर को दिनांक 13.04.2022 को सुबह अपराधिक गतिविधियों के संबंध में पूछताछ हेतु थाना क्राइम ब्रांच लेकर आया गया था, आरोपी अकरम उर्फ जिंद एवं इमरान उर्फ इम्मू द्वारा चालाकी से पुलिस को धक्का देकर थाने से फरार हो गए थे। जिसकी सूचना कंट्रोल रूम सहित सभी थानों मे देकर क्राइम ब्रांच टीम से थाना प्रभारी धनेंद्र सिंह भदौरिया, उपनिरीक्षक मनीष लोहारिया, उपनिरीक्षक यतींद्र मिश्रा, सउनि ओमप्रकाश तिवारी, सउनि राजकुमार भदौरिया, सउनि सत्यनारायण दुबे, प्र.आर. महेंद्र सिंह, प्र.आर विकाश शर्मा,प्र.आर सुनील यादव,आर गौरव शर्मा,आर. अजय चौबे,आर.मनीष रघुवंशी, आर वीरनारायण सिंह, प्र.आर.प्रदीप जाट, आर.रामकुमार त्यागी,आर.रजत जाट तत्काल इनकी तलाश में रवाना हुए आरोपियों का पीछा करते इनके बारे में जानकारी लेते क्राइम ब्रांच टीम द्वारा एमजी रोड थाना क्षेत्र के पत्थर गोदाम के पीछे देशी कलाली के पास मैदान में दोनो आरोपियों को घेराबंदी कर आरोपियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया परंतु आरोपियों द्वारा क्राइम ब्रांच टीम पर पत्थरों से हमला किया गया जिससे पुलिस टीम के प्र.आर अजयसिंह, प्र.आर आशुतोष,आर मनीष घायल हुये एवं पुलिस टीम द्वारा बार-बार अपराधीयों को सरेन्डर करने हेतू बोला गया परन्तु गैंगस्टर अपराधी अकरम उर्फ जिंद द्वारा जान से मारने की नियत से क्राईम ब्रांच पुलिस टीम पर पिस्टल से फायर किये गये, जिसमेे पुलिस टीम का आरक्षक वीरनारायण बाल-बाल बचा एवं गिरने से चोट भी आई ।

इस पर आत्मरक्षा में इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम द्वारा दोनो आरोपी अकरम उर्फ जिंद एवं इमरान उर्फ इम्मू के विरुद्ध जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा दोनो अपराधियों पर फायर किया गया जिसमे दोनो अपराधियों के पैरो में चोटें आई जिसके बाद दोनो अपराधी काबू में आए जिन्हे इलाज हेतु एम.वाय. हॉस्पिटल रवाना किया गया।

दोनो आरोपियों के विरुद्ध थाना एमजी रोड पर अपराध धारा 307,323,294,506,34 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

आरोपियों के नाम:–

1.अकरम उर्फ जिंद पिता मो.हनीफ निवासी साउथ तोड़ा इंदौर।
2. इमरान उर्फ इम्मू उर्फ निजाम पिता इकराम पहलवान निवासी ई सेक्टर चंदन नगर इंदौर।

अपराध का विवरण:–

गैंगस्टर इम्मू जिसे अपराधीयों के बीच महाराज के नाम से जाना जाता है। जो अपनी सक्रिय गैंग के सदस्यों के साथ गंभीर अपराधों मे संलिप्त होकर अपराध कारित किया जाता है। एवं इमरान उर्फ इम्मू के विरुद्ध 03 बार एनएसए व जिला बदर जैसी कठौर कार्यवाही एवं 05 बार जानलेवा हमला सहित इंदौर शहर के विभिन्न थानों में कई अपराध जैसे पुलिस पर हमला करना, मारपीट, दंगा फसाद,अवैध हथियार तस्कारी,घर में घुसकर मारपीट करना, जैसे कुल 50 से अधिक गंभीर प्रवत्ति के अपराध पंजीबद्ध है एवं थाना पंढरीनाथ क्षेत्र में चाकूबाजी के अपराध में फरार चल था।

गैंगस्टर अकरम उर्फ जिंद के विरुद्ध इंदौर शहर के विभिन्न थानों में कई अपराध जैसे 03 बार जानलेवा हमला करना,चोरी, डकैती की योजना,आर्म्स एक्ट, अवैध शराब तस्करी, घर में घुसकर मारपीट करना एवं जैसे 15 से अधिक गंभीर प्रवत्ति के अपराध पहले से पंजीबद्ध है एवं वर्ष 2021 से थाना रावजीबाजार के जबरन वसूली के अपराध में आरोपी फरार था, आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 02 हजार के इनाम की भी घोषणा की गई थी।