इंदौर क्राइम ब्रांच ने इस्कॉन टेंपल हरे कृष्णा विहार संस्था की शिकायत पर कार्यवाही कर 1,77,000 रुपये कराएं वापस

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर शहर में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) निमिष अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) गुरू प्रसाद पाराशर एवं Acp (cyber) निमेश देशमुख के द्वारा ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है ।

क्राइम ब्रांच इंदौर में इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉनशियसनेस, इस्कॉन टेंपल के प्रमुख आवेदक महामन दानजी के द्वारा धोखाधडी संबंधित शिकायत की थी जिसमे आवेदक से फ्रॉड की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की गई, जिसमें ज्ञात हुआ कि अनावेदक इनोवेशन फाइनेंशियल एडवाइजर pvt.Ltd कंपनी ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तहत 50 लाख तक का डोनेशन फंड अरेंज कराकर देने के झूठे वादे कर आवेदक से 1,77,000/- रूपये प्राप्त किए थे।

Also Read : Indore : पुलिस थाना अन्नपूर्णा ने मॉर्निंग वॉक करने वाली दो महिलाओं से मंगलसूत्र छीनकर भागे आरोपियों को किया गिरफ्तार

अनावेदक के द्वारा डोनेशन फंड अरेंज नहीं करने पर आवेदक के द्वारा दिए गए पैसे वापस मांग करते अनावेदक के द्वारा बार–बार झूठ बोलकर टालते हुए बोलते थे कि हमारी संस्था के द्वारा सामाजिक संस्थाओं को दान देने के लिए लगातार संपर्क कर रही है और आपका डोनेशन फंड अरेंज करके थोड़े समय में दे दिया जाएगा परन्तु आवेदक को अपनी संस्था के लिए न तो डोनेशन फंड मिला न पैसे रिफंड हुए। जिस पर क्राइम ब्रांच इंदौर की आर्थिक अपराध सेल के द्वारा शिकायत के आधार पर अनावेदक से संपर्क कर 1,77,000/– आवेदक को सकुशल वापस कराए गये।