इंदौर: क्राईम ब्राँच व एमआईजी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, होटल में जुआ खेल रहे 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार

ravigoswami
Published on:

इंदौर पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु अवैधानिक गतिविधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि होटल अमर विलास के रूम नम्बर 505 में । जुआ खेला जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम व थाना एम आई जी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी गई तो उक्त स्थान में आरोपी द्वारा जुआ/सट्टा संचालित किया जा रहा था, जिन्हे पकड़ा व नाम पूछते

आरोपी(1).इमरान खान निवासी सुपर पैलेस थाना खजराना इंदौर 2. उपेंद्र सिंह निवासी नंदा नगर इंदौर 3. चेतन गोयल निवासी परदेशीपुरा इंदौर 4. अर्पित मालवीय निवासी परदेशीपुरा इंदौर 5. हेमंत यादव निवासी परदेशीपुरा इंदौर 6. नकुल दिवेदी निवासी MIG कॉलोनी इंदौर 7. विकास चौहान निवासी विनायक कॉलोनी देवास 8. विकास दुबे निवासी नंदा नगर इंदौर 9. जीतेश राठौर निवासी गौरी नगर इंदौर 10. हितेश ठाकुर निवासी कालिंदी गोल्ड इंदौर

आरोपियों से पूछताछ करते ताश की गड्डियों से हार जीत का जुआ खेलते हुए पैसों का लेनदेन करना स्वीकार किया।आरोपियों के कब्जे से 52 ताश की गड्डी, एवं 1,18,500/– नगदी बरामद कर, थाना एम आई जी में आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 299/24 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं