इंदौर पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट: विस्फोट में झुलसे एक युवक की इलाज के दौरान मौत

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : मंगलवार को इंदौर के महू क्षेत्र के अंबा चंदन पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में झुलसे एक युवक की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि 2 अन्य घायलों का इलाज जारी है। बता दें कि, मृतक युवक की पहचान रोहित पिता परमानंद (दतोदा निवासी) के रूप में हुई है।

विस्फोट में घायल हुए अन्य दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेटे की मौत से परिजनों में मातम पसर गया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विस्फोट के समय पटाखा फैक्ट्री में बारूद से बने हुए रस्सी बम कुछ ही दूरी पर रखे हुए थे। विस्फोट के कारण एक झोपड़ी में आग लग गई, लेकिन दूसरी झोपड़ी तक आग नहीं पहुंच सकी। बताया जा रहा है कि, यह हादसा भी हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट जैसा बड़ा हो सकता था।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और विस्फोट के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।