Video : स्वच्छता का चौका लगाने वाले इंदौर में अपर आयुक्त, सीएसआय, दरोगा ने लगाई झाडू

Akanksha
Published on:

इन्दौर : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आज सुबह 8 बजे से सफाई व्यवस्था में और सुधार करने हेतु कचरा ट्रांसफर स्टेशन संगम नगर पर झोन क्रमांक 01, 02, 03, 04, 05 के नियंत्रणकर्ता अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी एवं झोन 04 के सफाई स्टाॅफ को रोड पर किस तरह से सफाई की जाना है, प्रशिक्षण दिया गया आयुक्त पाल आज सुबह 8.00 बजे झोन क्रमांक 01 से 05 तक के नियंत्रणकर्ता अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी एवं झोन के सफाई अमले के साथ बांगडदा रोड लक्ष्मीबाई मण्डी के आगे वेयर हाउस के पास पहुंची। यहा पर ने अपने समक्ष सभी अधिकारियों को रोड की स्वीपिंग किस प्रकार से की जाना है, झाडू कैसे लगाई जाना, फूटपाथ पर उगी घास पौधे हटाने, फावडे से रोड व फूटपाथ पर जमी मिट्टी हटाना, सड़क किनारे का गिला सूखा कचरा अलग अलग कैसे डालना, लीटर पिंकिंग करना इत्यादि प्रशिक्षण दिया गया।

आयुक्त के समक्ष अपर आयुक्त संदीप सोनी, दरोगा ने झाडू लगवाकर सफाई कर्मियों को प्रशिक्षण दिया व आयुक्त ने ओपन कचरा संग्रहण वाहन पर पदस्थ कर्मचारी द्वारा गीला सुखा कचरा पृथक पृथक किया गया व सफाई कराई व 05 झोन के नियंत्रणकर्ता अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बताया कि आपको केवल बताने की आवश्यकता है सफाई मित्र अपने कार्य में परिपूर्ण है आप केवल सफाई मित्रों को एक बार सफाई कैसे करे समझा कर उन्हे टास्क देवे तथा फिर उस पर निगरानी रखे उसका आपको पर्यवेक्षण नियत्रंण व सफाई कार्य की माॅनिटरिंग करनी है।

आयुक्त पाल इसके पश्चात संगम नगर, रामबली नगर, स्कीम नं0 51, खडा गणपति रोड, इन्दौर वायर (टाटा स्टील) रोड इत्यादि स्थानों का दौरा किया एवं सफई व्यवस्था संतोषजनक नही होने पर सीएसआय, दरोगा पर नाराजगी जाहित की गई तथा निरीक्षण के दौरान खडा गणपति रोड पर पुरान ईट भट्टे पर कचरा डम्प होने पर झोन 04 के सीएसआय प्रेमचन्द्र अहिरवाल, दरोगा कमल पांचाल पर नाराजगी व्यक्त कर फटकार लगाई गई।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी, नियंत्रणकर्ता अधिकारी पी.आर. अरोलिया, आरती खेडेकर, स्वास्थ्य अधिकारी सुमित अस्थाना, राजेश जायसवाल, गौतम भाटिया, एनजीओ के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थें।