किसी भी हाल में स्वच्छता में पंच लगाना चाहता है इंदौर, आयुक्त ने संभाला मैदान

Share on:

इंदौर : यह सच है कि शहर में सफाई व्यवस्था में दिनों-दिन ढिलाई दिखाई दे रही थी। कहने को तो पूरा शहर साफ सुथरा है लेकिन अब सफाई अमले में वह पहले जैसी चुस्ती फुर्ती नजर नहीं आ रही थी। इस नजाकत को भांपते हुए निगम आयुक्त प्रतिभा पाल सफाई व्यवस्था को लेकर अब स्वयं मैदान में उतर गई हैं। पिछले कई दिनों से वे सफाई व्यवस्था की हकीकत देखने के लिए सुबह राउंड पर निकल रही हैं ।

आयुक्त की सक्रियता को देखते हुए अब उन नियंत्रण कर्ता अधिकारियों को भी अब मैदान में आना पड़ रहा है जो अब तक घर बैठे ही सफाई व्यवस्था पर नियंत्रण कर रहे थे। कई निगम अधिकारी तो ऐसे भी हैं जो ऐसे झोन के नियंत्रण कर्ता अधिकारी है जहां वे निवास करते हैं। इससे उनकी लोकेशन हमेशा नियंत्रण वाले झोन की बनी रहती है चाहे वे घर में हों। निगम आयुक्त की सक्रियता से शहर की सफाई व्यवस्था में लगातार सुधार दिखाई देने लगा है।