इंदौर : कलेक्टर मनीष सिंह ने आज राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे आम जनता के कामों को प्राथमिकता में रखें। राजस्व कार्यालयों में किसी भी तरह के मध्यस्थों का प्रवेश और दख़ल नहीं होना चाहिए। ऐसा पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। लोक सेवा के विभिन्न प्रकरणों में 3 तहसीलदारों के काम में लापरवाही पाए जाने पर कलेक्टर ने कड़ी नाराज़गी जतायी और बैठक में ही इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया।
बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने सभी SDM और तहसीलदार को निर्देश दिए कि जिन पंचायतों में चरागाह का विकास किया जाना है इसके लिए 5 हेक्टेयर भूमि का चिन्हांकन और सीमांकन करें और इसे पंचायतों को उपलब्ध कराएं। भूमि सुधार के लिए बंजर और पड़त भूमि धारक किसानों की लिस्ट भी पटवारी से जनपद को उपलब्ध कराई जाए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि RCMS में दर्ज समय सीमा प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही की जाए कुछ तहसीलों में अभी निराकरण की गति काफ़ी धीमी है। सभी संबंधित पीठासीन अधिकारी निराकरण की स्थिति को देखें और यदि निराकरण कर दिए गए हो तो ऐसे आदेशों को RCMS पर अपलोड कराया जाना भी सुनिश्चित करें। बैठक में पाया गया है कि मल्हार गंज जूनी और सांवेर में लंबित आवेदनों की संख्या सर्वाधिक है।