Indore: सयाजी होटल में बनी दुकानों की जांच करेंगे अफसर

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: May 18, 2022

Indore: इन्दौर विकास प्राधिकरण संचालक मण्डल की बैठक आज सम्पन्न हुई। बैठक में जयपालसिंह चावड़ा, अध्यक्ष मनीष सिंह, कलेक्टर, इन्दौर, प्रतिभा पाल, आयुक्त, नगर पालिक निगम, इन्दौर, बी.के. चौहान, मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग, एस.के. मुद्गल, संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग, इन्दौर, संजय मोहासे, म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं. अजय श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री पी.एच.ई. विभाग, इन्दौर एवं विवेक श्रोत्रिय, मुख्य कार्यपालिक अधिकारी, इ.वि.प्रा., इन्दौर उपस्थित थे।

संचालक मण्डल द्वारा एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में गैर योजना मद के अंतर्गत भंवरकुआ चौराहे पर फ्लाय ओवर ब्रिज निर्माण के लिए 68 करोड़ रूपए एवं योजना मद से लवकुश चौराहे पर ब्रिज निर्माण हेतु रूपये 80 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही गैर योजना मद के अंतर्गत फूटी कोठी चौराहे पर फ्लाय ओवर ब्रिज निर्माण हेतु रूपये 77 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। उक्त ब्रिज का निर्माण रिंगरोड़ के समानान्तर बनाया जाना प्रस्तावित है। इस प्रकार शहर में ब्रिज निर्माण हेतु रूपये 225 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृतियां प्रदान की गई।

Must Read- 3 चरण में होंगे पंचायत चुनाव, जानिये किस विकास खण्ड में कब होगा इलेक्शन

संचालक मण्डल द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए नगर पालिक निगम द्वारा प्रस्तावित खडे गणपति से स्कीम नं. 155 होते हुए टिगरिया बादशाह तक सड़क निर्माण, एम. आर. 4 भण्डारी पुल के नीचे से बाणगंगा रेल्वे क्रासिंग तक सड़क का चौडीकरण, एम. आर. 9 अनूप टॉकीज के पास स्थित सड़क के शेष भाग का सड़क निर्माण हेतु प्राधिकरण द्वारा अपेक्षित सहयोग देने का निर्णय लिया गया।

Indore: सयाजी होटल में बनी दुकानों की जांच करेंगे अफसर

प्राधिकारी की विभिन्न योजनाओं की सम्पत्तियों को व्ययन करने के संबंध में मध्यप्रदेश विकास प्राधिकरणों की सम्पत्तियों का प्रबंधन तथा व्ययन नियम, 2018 के अनुसार सम्पत्तियों की न्यूनतम दर / मूल्य के संबंध में आवश्यक निर्णय लेते हुए विभिन्न योजनाओं में उपलब्ध व्ययन योग्य सम्पत्तियों की दरें तय की गई।

संचालक मण्डल द्वारा योजना क्रमांक 51 में स्थित डिस्पेंसरी भूखण्ड को स्वास्थ्य उपयोग में परिवर्तन करने के संबंध में निर्णय लिया गया। इस निर्णय से क्षेत्र के नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

योजना क्रमांक 139 एम. आर.-10 पर सुपर कॉरिडोर उपयोग के 02 भूखण्डों जिनका क्षेत्रफल 5400 वर्गमीटर था हेतु प्राप्त निविदाओं पर विचार करते हुए अधिकतम निविदादाताओं की निविदा स्वीकृत की गई इन 2 भूखण्डों के व्ययन से क्रमशः लगभग 33.64 करोड़ एवं 31.00 करोड़ प्राधिकरण को प्राप्त होंगे।

टी.पी.एस. -3 एवं 8 के अंतर्गत प्रस्तावित एम.आर. 12 मार्ग पर बायपास से ट्रांसपोर्ट हब के बीच बनने वाली सीमेन्ट कांक्रीट सड़क के निर्माण हेतु प्राप्त निविदाओं पर विचार करते हुए न्यूनतम निविदादाता की निविदा स्वीकृत की गई।

टी.पी.एस. – 1, 3, 4 एवं 5 योजनाओं के अधोसंरचनाओं विकास हेतु आमंत्रित की गई। कन्सलटेन्ट की निविदाओं पर विचार करते हुए न्यूनतम निविदादाता कन्सलटेन्ट की निविदा स्वीकृत की गई।