Indore: खजराना गणेश मंदिर में भट्ट परिवार का नहीं होगा एकाधिकार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 12, 2021
khajrana temple

इंदौर। खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में इस बात पर सहमति नहीं बन पाई की सिर्फ भट्ट परिवार में जन्मे लोगों को ही मंदिर का पुजारी बनाया जा सकेगा कलेक्टर मनीष सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में उक्त प्रस्ताव पर चर्चा हुई इसके बाद उक्त प्रस्ताव को निरस्त कर दिया गया। वही मंदिर के पुजारियों का वेतन एक लाख से बढ़ाकर पौने दो लाख करने पर समिति ने स्वीकृति दे दी। कनाडिया रोड से खजराना गणेश मंदिर तक 18 मीटर चौड़ी रोड के निर्माण में आधी राशि मंदिर समिति द्वारा देने पर भी समिति ने स्वीकृति दे दी। मंदिर की व्यवस्थाओं से संबंधित 37 अन्य प्रस्तावों पर भी समिति की बैठक में चर्चा हुई। बैठक में मंदिर की प्रशासक निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल आईडीए सीईओ विवेक श्रोत्रिय, अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट और अन्य लोग मौजूद थे

ALSO READ: अनूप सिंह होंगे खंडवा के नए कलेक्टर, छतरपुर और सतना में भी हुए तबादले