Holi 2024, शिवानी राठौर, इंदौर : सबका पसंदीदा त्यौहार होली आने वाला हैं इसके लिए अब इंतजार की घड़ी धीरे-धीरे खत्म होती हुई नजर आ रही है. दरअसल, देशभर में इस साल रंगों से भरा त्यौहार होली 25 मार्च को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएग, जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग तक सभी को रंग में रंगा हुआ देखा जाएगा. इसी बीच आपने देखा होगा बच्चों के मन में होली को लेकर काफी उत्साह होता है.
इस त्यौहार पर बच्चे उनकी सबसे पसंदीदा पिचकारी लेने के लिए बहुत बेताब रहते है, उनके मन में पिचकारी को लेकर कई सवाल आते है कि कौन सी ख़रीदे? कितनी बड़ी खरीदे? किस डिजाइन की ख़रीदे? तो अगर आपके बच्चे भी पिचकारी के शौकीन है और होली की तैयारी में जुट गए है तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है. दरअसल, इस खबर में आज हम आपको इंदौर के एक ऐसे मार्केट के बारें में बताने जा रहे है, जहां पिचकारी,रंग-गुलाल सब मात्र 5 रूपये से शुरू हो रहे दामों में मिल रहे है. अंत तक जरूर पढ़े..
बाजार में आई कार्टून वाली पिचकारी
हर बार की तरह इस बार भी बाजार में कार्टून वाली पिचकारी बच्चों की पहली पसंद बनी हुई है. इन कार्टून वाली पिचकारी में बच्चे सबसे ज्यादा छोटा भीम, डोरीमोन, मोटू-पतलू, बेबी डॉल, पिकाचु समेत कई कार्टून केरेक्टर वाली पिचकारी खरीदना पसंद कर रहे है.
मात्र 5 रूपये में मिलेगा रंग-गुलाल और पिचकारी
आपको बता दे कि होली के पहले इंदौर में बाजार रंगों और पिचारियों से सज चुके है, ऐसे में अगर आप भी होली के रंग और बच्चों के लिए पिचकारी खरीदना चाहते है, तो आपके लिए इंदौर का रानीपुरा मार्केट सबसे बेस्ट ऑप्शन है, जहां पिचकारी और रंग-गुलाल के पैकेट की कीमत मात्र 5 रूपये से शुरू है. वहीं इनकी कीमत 5 रूपये से शुरू होकर डेढ़ हजार तक बाजार में देखने को मिल रही है. यह बाजार इंदौर का सबसे सस्ता बाजार है, जहां हर त्यौहार की वस्तुएं सबसे काम दामों में आपको आसानी के साथ मिल जाती है.
होली की अन्य सामग्री भी बाजार में आई
बताया जा रहा है कि होली के लिए पिचकारियों के साथ साथ अन्य वस्तुएं भी इस बाजार में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, जिसमें मिसाइल, टैंक, ड्रेगन, पिस्तौल सहित अन्य तरह के आइटम शामिल हैं.
कई शहरों से आते हैं ग्राहक
होली पर सजने वाले इस मार्केट की सैर करने इंदौर के अलावा कई शहरों के लोग भी आते है, जो होली पर स्पेशल शॉपिंग कर उसे मजेदार बनाते है. बता दे कि रानीपुरा में लगभग 50 से ज्यादा छोटी-बड़ी दुकानें हैं, जहां पर रंग, गुलाल पिचकारी के साथ साथ होली का पूरा सामान मिलता है.
व्यापारियों की पहली पसंद बना ‘रानीपुरा’
रानीपुरा के व्यापारियों का कहना है कि बाहर से आने वाले व्यापारियों के साथ साथ यहां के व्यापारी भी इस बाजार से सामान खरीदना पसंद करते है. साथ ही ये मार्केट उनके पसंदीदा मार्केट में से एक माना जाता है. क्योंकि यहां के व्यापारी अब होली का सामान खेरची में बेचने लगे है, जिसके चलते यहां व्यापारियों की भीड़ बढ़ती हुई नजर आने लगी है.
‘होली’ से एक महीने पहले ही सज जाता है बाजार
अक्सर देखा जाता है कि इंदौर के इस बाजार में होली आने के एक महीने पहले ही बाजार सज जाते है. होली पर सजने वाले बाजार को लेकर व्यापारियों का कहना है कि शहर के अलावा बाहर के व्यापारी एक महीने पहले से ही खरीदी शुरू कर देते हैं. होली के सीजन में यहां का व्यावर काफी तेजी से चलता है और करोड़ों रुपए की बिक्री हो जाती है.